चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
लोकेशन - साल्हेवारा खैरागढ़
हत्या के आरोपी सलाखों में पुलिस की तत्परता से आधे घंटे में गिरफ्तार।
खैरागढ़-बीते दिनांक 23-11-2024 को ग्राम खादी साल्हेवारा हत्या को अंजाम देने वाला सीता राम पटेल मृतक धीरज यादव के प्रेमिका को छेड़छाड़ करता था।जिसे मृतक ने समझाया था कि वो छेड़छाड़ ना करें इसी बात को लेकर साल्हेवारा कालेज के पास दोनों तु तु मैं मैं हो गया था जिसे कुछ लड़कों समझा दिया था।
दुबारा छेड़छाड़ नहीं करने सीता राम पटेल को नसीहत एवं समझाइश देने धीरज यादव ने गांव के गौठान पर बुलाया था। लेकिन सिरफिरे सीताराम धीरज यादव को मारने प्लानिंग कर धारदार हथियार से लैस होकर आया था।मृतक धीरज यादव निहत्था था जिसे बेरहमी से कुदाल एवं कपड़ा काटने की कैची में शरीर के सभी अंगों को गोद गोद कर काट डाला वही पर मृतक के पिता शंकर यादव ने अपने बेटे के हत्यारे को बहुत समझाया लेकिन वो कातिल किसी का नहीं सुना निर्ममता से धीरज यादव प्राण ले लिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर हो हंगामा को शांत कराया।रायपुर से फोरेंसिक लैब जांच दल ने मौके मुआयना कर चला गया मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया मृतक का दाह संस्कार किया गया है।
अपराध क्रमांक 36/2024धारा 103,(1)बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।संपुर्ण कार्यवाही में थाना साल्हेवारा निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव सउनि गणेश निर्मल प्र आरक्षक कुलेश्वर सिंन्हा किर्ती वर्मा दीपक भोई छत्रपाल पैंकरा अनंत रामटेके आरक्षक इस्माईल खान भुवन पोर्ते मनोज कंवर संजय दिवाकर गंगोत्री धुर्वे महेश्वरी नौरंगे जानकी धुर्वे का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.