छत्तीसगढ़ में गौ सेवा आयोग गठन देर से सही लेकिन दुरुस्त
श्री विशेषर पटेल जी गौ सेवा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करें ऐसी शुभकामना
संत श्री राम बालक दास महात्यागी संरक्षक गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
छत्तीसगढ़ में लगभग 1 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तब से लगातार गौ सेवा आयोग के पुनर्गठन की बात चल रही थी जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के संरक्षक पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी ने कई बार मुख्यमंत्री जी से चर्चा की विगत 19 नवंबर को भी मुख्यमंत्री जी से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह पहली रोटी गाय को दी जाती है इसी तरह किसी भी शासन तंत्र को सबसे पहले गौ माता की रक्षा सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए आज छत्तीसगढ़ में सड़कों में गए मर रही है साथ ही गौशालाओं में अनुदान की कमी के कारण गौ माता कुपोषण का शिकार हो गई है ऐसे समय में राज्य गो सेवा आयोग के संरक्षक संत श्री राम बालक दास जी ने श्री विशेषर पटेल जी को पुनः गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा की हिंदुत्व एवं गौ रक्षा के लिए श्री पटेल जी अहम भूमिका निभाते हैं और मां कौशल्या धाम श्री पाटेश्वर आश्रम के वे भक्त भी हैं आशा करते हैं कि विशेषर पटेल जी के नेतृत्व में गौ सेवा आयोग समस्त छत्तीसगढ़ में गौ माता को संवर्धन प्रदान करेगी और छत्तीसगढ़ में राज्य माता का दर्जा गौ माता को प्राप्त होगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.