बालाघाट मध्य प्रदेश से
जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
🖋️ कलम से समझौता नहीं 🖋️
🎤 अपनी बात निडरता से🎤
,,,,,,,,,,, क्राइम रिपोर्टर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,, बैटरी चोर सक्रिय हुए ,,,,,
भरवेली मुंडीमाई में फिर एक बार गाड़ियों से बैटरी चोरी करने का सिलसिला शुरू हो गया है इसके पूर्व एक डेढ़ साल पहले गाड़ियों से बैटरी चोरी मुंडीमाई में लगातार हो रही थी मुंडीमाई में ज्यादातर ड्राइवर है इस वजह से ज्यादातर ट्रक मुंडीमाई में खड़े रहते हैं लक्ष्मण कावेरे का ट्रक भी अपनी बहन के घर के पास खड़ा रखा था जिसकी बैटरी अज्ञात चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर के पार कर दिया इसके पूर्व भी लक्ष्मण कावरे की गाड़ी का एक्सल चोरों के द्वारा चोरी किया गया कुछ दिन पहले सलामे के घर से भी चोरी हुई जहां से कीमती सामान तो नहीं परंतु पंखे मोटर इस तरह समान की चोरी की गई यहां छोटी-छोटी चोरी कहीं ग्राम में बड़ा रूप ना ले चोरों के हौसले बड़े इससे पहले पुलिस प्रशासन को ऐसी चोरियों पर लगाम लगाने की अति आवश्यकता है फिलहाल पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन दे दिया गया है आगे देखना है कि पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से लेता है या नहीं,,,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.