हमारे बाबा- स्व. श्री रतनलाल देवांगन नामक पुस्तक का विमोचन
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - कोंडागाँव के प्रेस क्लब में शकुंतला तरार लिखित कोंडागाँव के रत्न “हमारे बाबा स्व० श्री रतनलाल देवांगन” नामक पुस्तक का विमोचन पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री लता उसेंडी ने की। इस अवसर पर “माता सेवा के भजनों” की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष कोण्डागांव सुरेन्द्र सोनपिपरे , विशिष्ट अतिथि दीपेश अरोरा , उजियार सिंह देवांगन , प्रियदर्शन गुप्ता , कन्हैया लाल कौशिक एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों माता पुजारी, माटी पुजारी एवं ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सुश्री लता उसेंडी ने लेखिका शकुंतला तरार की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे प्रादेशिक नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर की लेखिका हैं , वे चाहती तो इन दोनों ही पुस्तक का विमोचन यहाँ कोंडागाँव में कराने के बजाए रायपुर में कराती। किन्तु इस पुस्तक के माध्यम से अब हर पीढ़ी के लोगों को जानने का अवसर मिलेगा , उन्होंने यह साबित की कि उनके पिता ना केवल विद्वान् ही थे अपितु अपने समय में उन्हें अपार लोकप्रियता भी प्राप्त थी। विरले लोग होते हैं जो समाज में अपनी छाप छोड़ जाते हैं , उनमें से एक ऐसे विभूति थे जिन्होंने कोंडागांव में बहुत अच्छा काम किया। विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने धार्मिक , सामाजिक आदि सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई थी , जिसे संकलित किया गया है और कई लोगों के संस्मरण भी इस पुस्तक में शामिल है। कोंडागांव जिले के लिये यह पुस्तक मील की पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम को श्री टंकेश्वर पाणिग्राही और श्री खेम वैष्णव ने भी संबोधित किया। वहीं शकुंतला तरार ने प्रस्तुत करते हुये अपने पिता की उपलब्धियों का संक्षिप्त वर्णन किया और उनके घर के सामने के चौक को उनके नाम पर रखने का निवेदन किया। रतनलाल के द्वारा गाये जाने वाले भजनों को टंकेश्वर पाणिग्राही , खेम वैष्णव , रमेश नायडू , मनीशंकर देवांगन ने सस्वर गायन किया। कार्यक्रम का संचालन ननकी वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन मनीशंकर देवांगन ने किया। कोंडागाँव के रत्न “हमारे बाबा- स्व श्री रतनलाल देवांगन”नामक पुस्तक और माता सेवा के भजनों की पुस्तक के विमोचन अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.