राजनांदगांव
डोंगरगांव ब्लॉक शासकीय प्राथमिक शाला मलईडबरी बच्चों को शौच के लिए बाहर जाने पर मजबूर प्रधान पाठक ने बताया कि डोंगरगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया
राजनांदगांव डोंगरगांव विधानसभा शासकीय प्राथमिक शाला मलईडबरी स्कूल में लगभग 6 से 7 महीना गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक शौचालय टंकी नहीं बन पाया स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमती के.बी.हेमरोम ने बताया कि डोंगरगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कई बार लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कर चुके हैं लेकिन हमारे स्कूल की जो हालात है शौचालय पूरी तरह जर्जर स्थिति हो चुकी है कभी भी एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है दीवाल पूरी तरह फट चुकी है बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है स्कूल के सेप्टिक टैंक पूरी तरह वर फुल हो चुकी है स्कूल में नई टंकी बनाने के लिए कई बार नजदीकी अधिकारी को अवगत कर चुकी है लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पाया आखिर छोटे-छोटे बच्चे शौच के लिए इधर-उधर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.