चौकी संबलपुर पुलिस टीम की कार्यवाही
जुआ एक्ट के 01 प्रकरण में 05 जुआरी से नगदी रकम 2,120 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
2 दिसंबर को पुलिस चौकी संबलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेन्दुआ के गौठान के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर चौकी संबलपुर पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये।
जिसमें 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. मोहन दास जंघेल उम्र 51 साल, 2. बनवाली साहू उम्र 60 साल साकिन तेन्दुआ, 3. भगवती भास्कर उम्र 35 साल, 4. मनोज कुमार नवरंग उम्र 36 साल, 5. नरेश नवरंग उम्र 50 साल साकिन मुडपार पुलिा चौकी संबलपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं।
जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 2,120/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, आरक्षक अमित यादव, धनंजय सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.