, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला में बराबरी की ।
एडिलेड: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तकनीकी समस्या से निजात पाने की नाकामी ने खतरे की घंटी बजा दी है जिससे भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में ‘गुलाबी गेंद’ से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।
पर्थ में पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आस्ट्रेलिया को हराया था। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थै। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि टेस्ट अपना दबदबा जारी रखते हुए रविवार को तीसरे दिन के पहले सत्र में मैच को अपने नाम कर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पर्थ में मिली 295 रन की निराशाजनक हार को पीछे छोड़ दिया। सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.