Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, December 13, 2024

बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों की पहचान हेतु राजनांदगांव पुलिस ने चलाया अभियान। चोरी एवं अन्य अपधारों में लगाम लगाने के लिए सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में संदिग्धों को किया जा रहा चेकिंग। दिनांक 11 व 12 दिसम्बर 2024 दो दिनों में 700 से अधिक लोगों को चेक किया गया जिसमें से 150 मुसाफिर/फेरीवाले/किरायेदार अन्य प्रदेश/जिले से आना पाया गया। दीगर प्रांत व दीगर जिला से आये मुसाफिरों/फेरीवालों का आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया जा रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्ले के साथ-साथ (अटल आवास/इंदिरा आवास) आदि के मकान व किरायेदारों को चेक किया जा रहा है। नगर/ग्रामों में घुमघुम कर फेरी लगाने वाले, खोमचा वाले आदि संदिग्धों से पूछताछ कर की जा रही है चेकिंग। संदिग्धों का नाफीज में फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है और सी.सी.टी.एन.एस. में उनके आपराधिक रिकार्ड चेक किये जा रहें है। अनावश्यक घुम रहे लोगों को व संदिग्ध पाये गये फेरीवालों को उनके गांव वापस भेजा जा रहा है। संदिग्धों का बी.सी.रोल (बेड केरेक्टर रोल) जारी किया जा रहा है। होटल/ढाबा फूटपाथ आदि में ठहरे लोगों की भी की जा रही है चेकिंग। मुसाफिरों के संबंध में की गई कार्यवाही का रिकार्ड अपने-अपने थाना/चौकी में रखने के दिये गये निर्देश। मकान मालिकों को भी किरायेदारों के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित करने व उनके संबंध में थाना को सूचना देने की दी गई हिदायत।

 राजनांदगांव 


बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों की पहचान हेतु राजनांदगांव पुलिस ने चलाया अभियान। 



चोरी एवं अन्य अपधारों में लगाम लगाने के लिए सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में संदिग्धों को किया जा रहा चेकिंग। 


दिनांक 11 व 12 दिसम्बर 2024 दो दिनों में 700 से अधिक लोगों को चेक किया गया जिसमें से 150 मुसाफिर/फेरीवाले/किरायेदार अन्य प्रदेश/जिले से आना पाया गया। 



दीगर प्रांत व दीगर जिला से आये मुसाफिरों/फेरीवालों का आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया जा रहा है।


शहर के विभिन्न मोहल्ले के साथ-साथ (अटल आवास/इंदिरा आवास) आदि के मकान व किरायेदारों को चेक किया जा रहा है।


नगर/ग्रामों में घुमघुम कर फेरी लगाने वाले, खोमचा वाले आदि संदिग्धों से पूछताछ कर की जा रही है चेकिंग। 



संदिग्धों का नाफीज में फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है और सी.सी.टी.एन.एस. में उनके आपराधिक रिकार्ड चेक किये जा रहें है। 


अनावश्यक घुम रहे लोगों को व संदिग्ध पाये गये फेरीवालों को उनके गांव वापस भेजा जा रहा है। 


संदिग्धों का बी.सी.रोल (बेड केरेक्टर रोल) जारी किया जा रहा है।


होटल/ढाबा फूटपाथ आदि में ठहरे लोगों की भी की जा रही है चेकिंग। 


मुसाफिरों के संबंध में की गई कार्यवाही का रिकार्ड अपने-अपने थाना/चौकी में रखने के दिये गये निर्देश।


मकान मालिकों को भी किरायेदारों के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित करने व उनके संबंध में थाना को सूचना देने की दी गई हिदायत।


राजनांदगांव शहर के गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, रामनगर, मोतीपुर, बजरंपुरनवागांव, लखोली, इंदिरानगर, राजीवनगर, अटल आवास लखोली, अटल आवास पेंड्री, बसंतपुर, कौरिनभांठा आदि जगहों पर रह रहे संदिग्ध लोगों, किरायेदारों व गर्म कपड़ा बेचने वालों, फल ठेलावालों, खोमचे वालों को भी चेक केया गया।


इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम लिटिया, सोमनी के टेडेसरा, सड़क चिरचारी, कल्लू बंजारी, ब्रम्हणी चारभाठा, छुरिया, बोरतलाव चौक, डोंगरगांव के मोहड़, आमगांव, साल्हे घुघवा, ग्राम चिरचारी कला, घुमका के गोपालपुर रोड़ आदि जगहों पर रह रहे संदिग्ध लोगों को चेक किया गया।


पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे चोरी आदि की घटना की रोकथाम के लिए अभियान के तहत 02 दिनों दिनांक 11 व 12 दिसम्बर 2024 को सभी थाना/चौकी में अभियान चलाकर मुसाफिर चेक किया जा रहा है साथ ही संदिग्ध किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है, इसी तारतम्य में 02 दिनों में 700 से अधिक लोगों को चेक किया गया जिसमें से कोतवाली पुलिस द्वारा 25, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 20, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 12, ओ.पी. चिखली पुलिस द्वारा 14, ओ.पी. तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा 35, ओ.पी. सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 02, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 03, थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा 05, ओ.पी. चिचोला पुलिस द्वारा 06, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 06, थाना घुमका पुलिस द्वारा 10, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 16 लोगों कुल 150 लोगों को चेक किया गया जो दूसरे प्रांत व जिले से आये हुए थे। संदिग्धों का पृथक से उनके निवास ग्राम की थाना में जानकारी भेजकर इनकी अपराधिक रिकार्ड / चरित्र के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है, इसके साथ जिनके क्रियाकलाप ज्यादा संदेहास्पद पाये जाने पर ऐसे लगभग 20 लोगों का फिंगर प्रिंट भी लिया गया है और शेष का फिंगर प्रिंट लिया जाकर उनके बारे में पतासाजी की जा रही है। संदिग्धों को उनके वास्तविक निवास स्थान के थानों से उनकी तस्दीकी की जा रही है। मुसाफिरों का बी.सी.रोल जारी किया जा रहा है। जिले के विभिन्न थानो के अलावा राजनांदगांव शहर के स्लम एरिया में राजनांदगांव शहर के सत्य नारायण धर्म शाला, गंज चौक, भदौरिया चौक, रेल्वे स्टेशन के पास, गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, रामनगर, मोतीपुर, बजरंपुरनवागांव, लखोली, इंदिरानगर, राजीवनगर, अटल आवास लखोली, अटल आवास पेंड्री, 16 खोली, बसंतपुर, कौरिनभांठा, सुकुल दैहान के ग्राम लिटिया, सोमनी के टेडेसरा, बगनदी के सड़क चिरचारी, छुरिया के कल्लू बंजारी, ब्रम्हणी चारभाठा, छुरिया, बोरतलाव चौक, डोंगरगांव के मोहड़, आमगांव, साल्हे घुघवा, गैदाटोला के ग्राम चिरचारी कला, घुमका के गोपालपुर रोड़ आदि जगहों पर रह रहे संदिग्ध लोगों, किरायेदारों व गर्म कपड़ा बेचने वालों, फल ठेलावालों, खोमचे वालों को भी चेक केया गया। किराये के मकान में रह रहे लोगों के मकान मालिकों को किरायेदारों के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित करने व उनके संबंध में थाना को सूचना देने की दी गई हिदायत। इस तरह दिनांक 11 व 12 दिसम्बर 2024 दो दिनों में जिलेभर में 700 से अधिक संदिग्ध लोगों को चेक किया गया जिसमें से 150 से अधिक लोग दिगर प्रांत / जिले के होना पाये गये है, आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad