बिलासपुर
सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर अविनाश मिश्रा
बिलासपुर -बिलासपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत खनन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई अनुविभाग कोटा अंतर्गत अवैध रेत उत्तखनन एवं परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशिक्षु IAS श्री तन्मय खन्ना (प्रभारी तहसीलदार कोटा) एवं नायब तहसीलदार कोटा श्री राकेश ठाकुर के द्वारा दिनांक 05.12.2024 के रात्रि में 11 बजे से सुबह 03 बजे के बीच ग्राम करहीकछार एवं रतखंडी अंतर्गत आने वाले रेतघाट में पहुँचकर कार्यवाही की गई |
उक्त कार्यवाही के दौरान उन्होंने मौके पर 11 हाईवा एवं 08 ट्रेक्टर पाया जिन्हें जब्ती की कार्यवाही कर चौकी प्रभारी बेलगहना को सुपुर्द की गयी है, साथ ही रेटघाट के पास कार्यवाही देखकर 03-04 हाईवा एवं कुछ ट्रेक्टर जो घाट में आने वाले थे वे भाग निकले है | उक्त कार्यवाही पूरे जिले में एक प्रकार से बहुत बड़ी कार्यवाही है | जब्ती के दौरान मौके पर उपस्थित व्यक्तियों एवं गाड़ी के ड्राईवरों से पुछताछ के दौरान पता चला है अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य विगत कई माह से चल रहा है | इस कार्य में और भी बहुत से हाईवा एवं पोकलेन मशीन की संलिप्तता है | सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने बताया गया कि इस पर आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी |



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.