जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पंचायत उप निर्वाचन वर्ष-2024 उत्तरार्द्ध को लेकर सार्वजनिक अवकाश के आदेश जारी
सी एन आई न्यूज सिवनी के 03 जनपद क्षेत्रों में 09 दिसम्बर को होगा मतदान
पंचायत उप निर्वाचन वर्ष-2024 उत्तरार्द्ध को लेकर सार्वजनिक अवकाश के आदेश जारी सिवनी के 03 जनपद क्षेत्रों में 09 दिसम्बर को होगा मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संस्कृति जैन द्वारा पंचायत उप निर्वाचन वर्ष-2024 उत्तरार्द्ध अंतर्गत सोमवार 09 दिसम्बर को प्रस्तावित मतदान को लेकर संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय, अर्द्धशासकीय, शासकीय निगमों के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए है। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सिवनी के 03 जनपद क्षेत्र क्रमांक क्रमश: जनपद क्षेत्र क्रमांक 05, जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 09 के लिए 09 दिसम्बर को मतदान होगा। जनपद पंचायत क्षेत्रटी क्रमांक 05 में शामिल ग्राम पंचायत कमकासुर, जैतपुरकला, पिपरिया, मंडवा एवं भाटिवाडा में 13 मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसी तरह जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 शामिल ग्राम पंचायत दिघोरी, गरठिया, नरेला, पुसेरा तथा भोंगाखेडा में 12 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में शामिल तिघरा, बम्होडी, लखनवाडा, लोनिया एवं सिंघईटी में 14 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया 09 दिसम्बर को प्रात: 07 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 03 बजे तक चलेगी।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.