Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 26, 2024

रायपुर में चल रहे 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा का रसपान करने पहुंचे लाखों शिव भक्त भगवान की पूजन अर्चन में श्रद्धा और विश्वास हो तभी फल मिलेगा-पंडित प्रदीप मिश्रा जी सनातन धर्म को मजबूत बनाने व आगे बढ़ाने का कार्य करे हिंदू समाज- मिश्रा जी किसी भी वस्तु को भगवान में अर्पण करने से उसकी कीमत बढ़ जाती है- मिश्रा जी मस्तक में लगने वाले तिलक की महत्व, सभी सनातनी लगायें तिलक तिलक लगाने से कार्य सफल-मिश्राजी हिंदुओं का नव वर्ष चैत्र महीने में शुरू होता है नव वर्ष भगवान के मंदिर में जाकर मनायें सभी सनातनी- मिश्राजी शिव महापुराण के लिए देवांगन आयोजक परिवार की सराहना किये- मिश्रा जी

 रायपुर में चल रहे 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा का रसपान करने पहुंचे लाखों शिव भक्त



भगवान की पूजन अर्चन में श्रद्धा और विश्वास हो तभी फल मिलेगा-पंडित प्रदीप मिश्रा जी


सनातन धर्म को मजबूत बनाने व आगे बढ़ाने का कार्य करे हिंदू समाज- मिश्रा जी


 किसी भी वस्तु को भगवान में अर्पण करने से उसकी कीमत बढ़ जाती है- मिश्रा जी


मस्तक में लगने वाले तिलक की महत्व, सभी सनातनी लगायें तिलक तिलक लगाने से कार्य सफल-मिश्राजी


हिंदुओं का नव वर्ष चैत्र महीने में शुरू होता है नव वर्ष भगवान के मंदिर में जाकर मनायें सभी सनातनी- मिश्राजी




शिव महापुराण के लिए देवांगन आयोजक परिवार की सराहना किये- मिश्रा जी


सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन


रायपुर के सेजबहार में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कथा में आए लाखों भक्तों को कथा रूपी अमृत का रसपान कराया आचार्य श्री ने कथा में बताया कि यदि हम भगवान की पूजन अर्चन में बैठे हैं और हमारा मन पूजन अर्चन में नहीं है हमारे मन में किसी तरह की भक्ति श्रद्धा और भगवान के प्रति विश्वास नहीं है, यदि हम भगवान का पूजन अर्चन करते हुए कोई चीज समर्पित कर रहे हैं तो उसका फल हमको नहीं मिलेगा क्योंकि हमने मन से पूजन अर्चन नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि हम भगवान की भक्ति करें तो हमारे मन में श्रद्धा और विश्वास होना चाहिए तभी हमारा कार्य सफल होगा।


सनातन धर्म को मजबूत बनाने आगे आए हिंदू समाज

श्री शिव महापुराण की कथा के दौरान आचार्य श्री ने आगे कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए हमारे हिंदू भाई बहनों को मजबूती के साथ कार्य करना चाहिए यदि अपने बच्चों को ज्ञान और शिक्षा देनी है तो बच्चों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या माता, वीर शिवाजी जैसे वीरों की गाथाएं सुनाएं और वैसे ही उनको वस्त्र पहनाए निश्चित ही बच्चों के मन में वीर की भावना उत्पन्न होगी। भारत देश वीर सपूतों का देश है वीर जवानों का देश है इसलिए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने पर जरूर विचार करें। दूसरे धर्म में जाकर जूठन खाने का कार्य नहीं होना चाहिए, आचार्य श्री ने यह भी कहा कि अपने बच्चों को ऐसे कपड़े भी नहीं पहनाना चाहिए जिससे वह जोकर की तरह दिखने लगे।


 साधारण वस्तु भी शिवजी में चढ़ जाए तो उसकी कीमत बढ़ जाती है

शिव पुराण कथा में भक्तों को भगवान की महिमा बताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ यह नहीं कहते कि मुझे धन दो संपदा दो पूंजी दो बल्कि भगवान अपने भक्तों को कहते हैं कि मुझे थोड़ा समय दो, भाव दो समर्पण दो, हो सके एक लोटा जल के साथ बेलपत्ती-पुष्प-अक्षत श्रद्धा मन भाव से जो अर्पण करोगे वहीं अपने भक्तों को भगवान उससे भी अधिक चार गुना वापस देते हैं आचार्य श्री ने आगे बताया कि भगवान भोलेनाथ को जो भी दो वह धारण कर लेते हैं यदि हम उन्हें अक्षत चढ़ा रहे हैं तो उसको धारण करते हैं पुष्प चढ़ा रहे हैं उनको धारण करते हैं भस्म चढ़ा रहे हैं उनको धारण करते हैं भगवान यह नहीं देखते हैं कि मेरा भक्त मुझे कोई महंगा वस्तु चढ़ाएगा भगवान यह देखते हैं कि मेरा भक्त भाव से मुझे क्या चढ़ा रहा है वही श्रद्धा मन भाव अर्पित भगवान महादेव धारण करते हैं।


नव वर्ष भगवान के मंदिर में जाकर मनाए

हिंदुओं का नव वर्ष चैत्र महीने में शुरू होता है जिसमें हम नव वर्ष भगवान की भक्ति और मंदिरों में जाकर भगवान की पूजन अर्चन कर नववर्ष मनाते हैं अंग्रेजी नव वर्ष में भगवान की भक्ति नहीं बल्कि फुहड़ता और शराब परोसी जाती है ऐसे में समस्त सनातनियों से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आवाहन किया है कि 31 दिसंबर की रात को 31st मनाओ पर मंदिरों में जाकर शिवालयों में जाकर ही खुशियां मनाना चाहिए जिससे आगे के जीवन मे भगवान का आशीर्वाद बना रहे।


मस्तक में लगने वाले तिलक का भी महत्व

पंडित जी ने तिलक का उपाय और तिलक के महत्व को बताते हुए भक्तों को बताया कि चार तरह के तिलक हमारे लिए अलग-अलग कार्य में प्रयोग होता है जिसमें पहला सफेद आंकड़े की जड़ का तिलक, कोई भी कार्य अटक रहा हो किसी तरह की बाधाएं आ रही हो कोई काम हो ही नहीं रहा हो तो सफेद आंकड़े की जड़ को घिसकर किसी भी अष्ट विनायक गणेश जी का स्मरण कर उस पर अष्ट विनायक के नाम का तिलक कर अपने मस्तक पर तिलक लगाकर जाए तो कितना भी जटिल से जटिल काम अटका पड़ा होकर ही रहेगा।

दूसरा तिलक अपामार्ग, के बीज को सुखाकर पीसकर जहां शिवजी का जलधारी नीचे गिरता है वहां पर चढ़ाकर उसको 1महीने तक अपने मस्तक में धारण रोज करना चाहिए कोई धन लेकर गया हो वापस नहीं कर रहा हो या किसी का कार्य कोर्ट में अटका हो निश्चित ही उसे काम में सफलता मिलेगी

तीसरा दूर्वा में ऐसा गुण है कि कार्य सिद्धि नहीं हो पा रही है तो कार्य चलना शुरू हो जाता है जो भी दूर्वा को सुखाकर भस्म बनाकर उसे भोलेनाथ में चढ़कर 20 दिन उसका तिलक लगाया जाए तो निश्चित ही व्यापार में सफलता मिलेगी।

चौथ नंबर पर बेलपत्र की जड़ का तिलक लगाकर यदि हम जाएं और हमारे ऊपर असत्य भारी पड़ रहा है तो सत्य की विजय के लिए यदि हम लगातार बेलपत्र की जड़ का तिलक लगाकर अपने कार्य के लिए जाते हैं तो निश्चित ही सत्य की जीत होती है।


शिव पुराण के लिए आयोजक परिवार की सराहना

वर्ष 2024 के अंतिम में देवांगन परिवार के द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के लिए विकास मंच से आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने कमल देवांगन और उनके परिवार को बधाई दिया उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंतिम समय में और वर्ष 2024 में भक्तों के द्वारा किए गए कर्म जाने अनजाने में हुए पाप, असत्य, जो भी हुआ होगा निश्चित ही श्री शिव महापुराण की कथा सुनने वाले भक्तों को निश्चित ही फायदा मिलेगा और भगवान शिव की उन पर कृपा होगी और जो भी उनके द्वारा जाने अनजाने गलत कर्म हुए होंगे वह भी भगवान शिव उनके पाप कर्म को मिटा देंगे। आयोजक परिवार को इसके लिए साधुवाद दिया गया।। शिव महापुराण की कथा में दूसरे दिवस लगभग ढाई लाख की संख्या में भक्तों के साथ आयोजक परिवार के प्रमुख कमल देवांगन हेमंत देवांगन देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन लक्ष्मी नारायण देवांगन , हेमलाल देवांगन भावेश देवांगन बिसेन देवांगन, भीखम लाल देवांगन नरेंद्र देवांगन ,परस देवांगन ,गजेंद्र देवांगन ,शरद देवांगन ,रेणु देवांगन ,टकेश  देवांगन ,चंद्रकला देवांगन ,डोमेश देवांगन ,रूपेंद्र देवांगन ,अजय देवांगन,चंपा लाल देवांगन,धनेश देवांगन, रामकुमार देवांगन,प्रीतम देवांगन के साथ भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad