AGC 2024 राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
SIP अबेकस द्वारा अर्थमैटिक जिनीयस कॉन्टेस्ट 2024 का आयोजन किया गया है जिसके तीसरे राउंड की परीक्षा का आयोजन विगत 8 दिसंबर 2024 को रायपुर में किया गया जो स्टेट लेवल था जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों से कक्षा 1ली से 5वी तक के चयनित बच्चे सम्मिलित हुए
इस परीक्षा में पिथौरा के SIP केंद्र के संचालक श्री राजकुमार भोई जी के पुत्र आहिल भोई, जो वर्तमान में सेंट फ्रांसिस स्कूल पिथोरा में क्लास 4 मे पढ़ रहें हैं। तथा बसना SIP केंद्र में पढ़ते हैं। तथा
चिराग पटेल , जो कि सेंट फ्रांसिस स्कूल पिथौरा में क्लास 2 में पढ़ते हैं, तथा SIP केंद्र पिथोरा में पढ़ते हैं। इस दोनों प्रतिभावान बच्चों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर के AGC 2024 परीक्षा के लिए हुआ है। यह परीक्षा चेन्नई में आगामी 19 जनवरी 2025 को आयोजित है जिसमे पूरे भारत से 23 राज्यों से 1 ली से 5वी तक के चयनित बच्चे शामिल होंगे।
जिसमे आहिल 4थी और चिराग 2री से छत्तीसगढ़ से शामिल होंगे।
उक्त परीक्षा में भारत के 23 राज्यों के वे बच्चे शामिल होंगे जिनका राउंड 3 में स्टेट लेवल परीक्षा में चयन हुआ है।आपको बता दें कि अबेकस सेंटर के संचालक आहिल के पिता श्री राजकुमार भोई वर्तमान में स्पोर्ट टीचर हैं एवं आहिल की माता जी श्रीमती चेतना भोई शिक्षक के पद पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में पदस्थ हैं।
और
चिराग पटेल के पिता श्री पवन कुमार पटेल सहायक शिक्षक हैं तथा उनकी माता श्रीमती ईला पटेल सहायक प्राध्यापक के पद पर तेंदुकोना महाविद्यालय में पदस्थ हैं।
दोनों बच्चों की इस उपलब्धि पर SIP केंद्र पिथोरा के समस्त टीचर एवं संचालक गण तथा सेंट फ्रांसिस स्कूल पिथौरा के प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ के द्वारा, दोनों बच्चों आहिल और चिराग को बधाई दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।
साथ ही आगामी चौथे राउंड राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता जो 19 जनवरी 2025 को चेन्नई में आयोजित है उसके लिए दोनों बच्चों को शुभकामनाएं दिये हैं।
इस बीच SIP के स्टेट हेड श्री सरदार जी ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि SIP केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे समान्य बच्चों से कुछ ज्यादा करने की क्षमता रखते हैं और दोनों बच्चों को आगामी चेन्नई की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दिए हैं।।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.