गौसेवकों ने बिल्ली व नीलगाय का किया सफल रेस्क्यू, नीलगाय वन विभाग को की सुपुर्द
मुरैना मुरैना : शहर में बेसहारा जानवरों के साथ अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है वहीं गौसेवक कर रहे उनकी नि:स्वार्थ सेवा
थाना सराय छोला के अंतर्गत बंधा गांव में एक बिल्ली कुएं में गिर गई जिसकी सूचना गौसेवक सचिन गुर्जर को मिली तो वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिल्ली कुएं में पड़ी हुई है प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी लेकिन किसी ने मदद नहीं की गौसेवकों ने गांव वालों से बोला कि कोई कुशल व्यक्ति नीचे जाकर निकाल लाए लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ फिर गौसेवक सचिन गुर्जर जान जोखिम में डालकर रस्सों के सहारे नीचे उतरे और बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सिकरौदा नहर के पास रामरतन के पूरा पर एक घायल नीलगाय की सूचना मिली जहां गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह, सचिन गुर्जर, नवीन पण्डित, अरुण कंसाना मौके पर पहुंचे और वन विभाग को बुलाकर नीलगाय को सुपुर्द किया और बड़ोखर के पास एक बछिया के किसी ने कान काट दिए जिसकी सूचना पर गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत करके उसको पकड़ा और उपचार किया और एक बछिया का एक्सीडेंट छोदा टोल के पास हुआ जिसमें उसका पेट टूट गया जिसे गौसेवक गौसेवा धाम लेकर आए गौसेवकों में सूरज,धर्मेश श्रीवास, मनोज मौर्य, राहुल राठौर, अंकित, बेटू तोमर, कुलदीप तिवारी, मोनू श्रीवास, आकाश रजक आदि
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.