राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक प्रतापगढ़ पहाड़ी पर लाखों श्रद्धालु अनेक राज्यों से आकर दुआ मांगते हैं
गोंदिया प्रतापगढ़ में ख्वाजा उस्मान गनी हारुनी इनका उर्स हेतु ट्रस्ट कमेटी सभा सोहेल मजीद शोला इनके अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अवसर पर सचिव लतीफ रिजवी लंगर व्यवस्थापक इदरीश मेमन राहुल वंजारी फारुख कुरैशी जिब्राइल शेख सतीश पार धी जाहिद शेख नजीर याशीनी आरिफ शेख मस्जिद भाई शेख मुजाहो शेख साजिद कुरेशी कलाम शेख अन्नू भाई आदि प्रमुख उपस्थित होकर 26 फरवरी पर परचम कुशाही 27 को दोपहर 2 बजे कमेटी का शाही संदल प्रमुख मार्गो से भ्रमण किया जायेगा रात 9 बजे कव्वाली होगी जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल हाजी मजीद शोला तथा प्रसिद्ध कव्वाल जुनेद सुल्तानी की भव्य कव्वाली होगी 28 को सुबह 9 बजे कुल शरीफ की फातेहा होगी वास्ते ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन सभी आयोजन मैं उपस्थित होकर सहयोग की अपील की गई है सतीश पारदी की धार्मिक रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.