*पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584*
पंजीकृत संस्था परलकोट पत्रकार संघ ने सोसल मीडिया में अपशब्द लिखने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
पखांजूर में पंजीकृत परलकोट पत्रकार संघ ने सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वाले व्यक्ति असीम पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराया है। बता दे कि विगत कुछ दिनों से परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ के कथाकथित अध्यक्ष असीम पाल के द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकारों के गरिमा धूमिल करने के नियत से अनर्गल शब्दों का सहारा लेकर बदनाम किया जा रहा है। जो पत्रकारों के सम्मान और गरिमा को नुकसान पहुंचा रहा है। पंजीकृत संस्था परलकोट पत्रकार संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव ने कहा कि असीम पाल अपने को पत्रकार बतलाकर सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ अपशब्दों और अभद्र भाषा के उपयोग कर रहा है जो अमर्यादित और कानून अपराध है। पत्रकारों के लिए बर्दाश्त योग्य नहीं है। परलकोट पत्रकार संघ एक सामाजिक संगठन है। जो पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है। पत्रकार संघ समाज को जागरुक करने के साथ समाज की समस्याओं को उजागर करती है। ओर उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहती है। समाज की एकता समरसता को बढ़ाने की काम करती है और ऐसे संगठन को असीम पाल जैसे असमाजिक तत्व द्वारा परलकोट पत्रकार संगठन मुर्दाबाद जैसे अपमानित शब्दों से सोशल मीडिया पर बदनाम किया जाना दुर्भाग्य की बात है जिससे पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंचा है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया है । इस दौरान अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव, सचिव जतन विश्वास, उपाध्यक्ष दीपांकर समद्दार, उपाध्यक्ष विकास वैध, सहसचिव दीपेश साहा, कोषाध्यक्ष धनंजय चंद, शुभम कुंडू, संरक्षक राजदीप शर्मा, शोभन बैनर्जी , संजय साहा, विष्णु मिस्त्री ,मीडिया प्रभारी तनुज सरकार, पल्लव मंडल, प्रदीप विश्वास उपस्थित रहे ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.