पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
पखांजूर : करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण घोटाले मामले की शिकायत जन समस्या निवारण शिविर ऐसेबेडा में करने के तीन माह बीत जाने के बाद शिकायत का निराकरण नहीं होने पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पखांजूर इंद्रजीत विश्वास के द्वारा सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पखांजूर इंद्रजीत विश्वास के द्वारा 25 सितंबर को जन समस्या निवारण शिविर ऐसेबेडा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़ेकापसी के प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ के द्वारा प्रभारी प्रबंधक पद पर कार्यरत रहते हुए तत्कालीन शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा, सहकारिता विस्तार अधिकारी आत्माराम नेताम एवं समिति के सभी संचालक मंडल के साथ मिली भगत कर समिति के कृषकों को हाइब्रिड बीज वितरण मामले में करोड़ों रुपए का घोटाला कर केंद्र एवं राज्य शासन से फर्जी तरीके से राशि आहरण कर बंदर बांट करने के संबंध में लिखित शिकायत कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ कांकेर के समक्ष प्रस्तुत किया था लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी उनके इस शिकायत पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज 12 दिसंबर को ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पखांजूर इंद्रजीत विश्वास एवं सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन को कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
इस संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस
कमेटी पखांजूर इंद्रजीत विश्वास ने बताया प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ के द्वारा तत्कालीन शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी आत्माराम नेताम एवं समिति के सभी संचालक मंडल के द्वारा मिली भगत कर करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण की राशि में घोटाला किया गया है कांग्रेस की सरकार रहते हुए इस घोटाले मामले की गूंज कांग्रेस के विधायक केशकाल संतराम नेताम के द्वारा विधानसभा बजट सत्र 21/ 22 में उठाई गई थी, जिसमें संयुक्त पंजीयक सहकारिता संस्थाएं जगदलपुर के द्वारा जांच टीम गठित कर जांच कराई गई, जांच कार्यवाही में तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ, तत्कालीन शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा, सहकारिता विस्तार अधिकारी आत्माराम नेताम एवं समिति के सभी संचालक मंडल दोषी पाए गए है, दुर्भाग्यवस कांग्रेस की सरकार बदल गई और भाजपा की सरकार आते ही
पार्थ देवनाथ पर होने वाली कार्यवाही को रोक दिया गया है विभागीय अधिकारियों के मिली भगत होने से दोषियों पर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है यदि दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं किया गया तो कांग्रेस के बैनर तले चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.