बेलगहना मे स्थापित भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ - सस्ते दर पर उपलब्ध होगी दवाइयां।
सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर कोटा से अविनाश मिश्रा
बेलगहना तहसील क्षेत्र मे पहली प्राथमिक सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बेलगहना में शुरू हो गया। बीजेपी जिला महा मंत्री मोहित जायसवाल ने इसका शुभारंभ किया। जनऔषधि केंद्र पर लोगों को बाजार से पचास फीसदी कम दर पर दवाएं मिल सकेंगी।
स्वस्थ भारत, विकसित भारत की संकल्पना के तहत बेलगहना मे भारतीय जन औषधि केंद्र स्थापित किया गया है। यहां जीवन रक्षक दवाएं बीपी, शुगर, मानसिक रोग,आदि दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है। प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र के माध्यम से आमजनों को सस्ते दर पर महंगे ब्रांडेड दवाइयों का विकल्प जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध होगा। विभिन्न बीमारियों की दवाइयां व सर्जिकल सामग्री केंद्र में सस्ते दर पर उपलब्ध होगी। सरकार से समृद्धि योजना के तहत सहकारी समिति को बहुआयामी बनाते हुए अलग अलग तरह के कार्य संचालन हेतु जिम्मेदारी दी जा रही है। जैसे चॉइस सेंटर। उसी तरह से जनऔषधि जैसे महवत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए है ताकि अधिक से अधिक आम जनों तक दूरस्थ क्षेत्रो में भी लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष व क़ृषि उपज मंडी अध्यक्ष बेलगहना राजेश कश्यप, लखन पैकरा, रामेश्वर राजपूत, गजानन निषाद, रूद्र अग्रवाल, निशांत सोनी, जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय,अजय पटेल,राकेश पाण्डेय,गोविन्द यादव,सहकारी समिति के सी ई ओ,लतीफ़ खान,तुलसीराम खुसरो, अरुण विग, जनपद सदस्य रामेश्वर उइके,डाक्टर राय सिंह यादव,महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू तिवारी,सरपंच रमता तुलसी खुसरो,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राम प्रताप सिंह एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समिति के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.