जिला पंचायत जनपद पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर संभावित दावेदार क्षेत्र मे शक्रीय
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया =छत्तीसगढ़ आगामी दिनो मे पंचायत एंन निकाय चुनाव होना है,राजनांदगांव जिला के खुज्जी विधानसभा मे सबसे चर्चित राजनीति छुरिया नगर व क्षेत्र के नेता है ,चाहे वह भाजपा का हो या काग्रेंस के नेता गुणभान मे इन्हें माहातर हासिल है,यहां नेता अपने फायदे के लिए पार्टी को दरकिनार कर पक्ष विपक्ष के नेता आपस मे तालमेल बिठाने से नहीं चूकते यही वजह है ,लम्बे समय से छुरिया नगर के दोनो दलों के एक भी नेता का विधानसभा तक पहुचना अब एक सपना जैसा हो गया है।
रविन्द्र वैष्णव ,चुम्मन, राजकुमारीसिन्हा,भेष साहू ,मनोज सिन्हा,क्षेत्र मे शक्रीय
जिला पंचायत क्षेत्र क्र.11,12, मे क्षेत्र के भाजपा नेता रविन्द्र वैष्णव ,जो भाजपा से एक कद्दावर उम्मीदवार के रूप मे देखा जा रहा है , जानकारी के अनुसार पूर्व जनपद चुनाव मे भाजपा नेता जो इस क्षेत्र मे राजनीति के चानक्य माने जाते है उन्होंने चंद तथाकथित काग्रेंस के मित्रों से तालमेल बिठा कर बहुमत नही होने के बाद जनपद अध्यक्ष पर पत्नी के कुर्सी पर बिठाया मे कामयाब रहे , राजनीति मे कब हालात बदल जाए दोस्त दूशमन हो जाता है, सब सभंव है वर्तमान मे जो हालात दिख रहा है ,काग्रेंस के जनपद सदस्य जो अंत मे भाजपा नेता से साठगांठ बिठा कर जनपद अध्यक्ष पद मे साथ दिया संमभावना आगे जिला पंचायत मे उनसे ही मुकाबला हो सकता है,जो वर्तमान काग्रेंस पक्ष के नेताओं को उन्हें मात देने मे पसीना छूट जाएगा दूसरा संमभावित उम्मीदवार भेष साहू,जिनका क्षेत्र मे खासा पकड़ है , काग्रेंस से चुम्मन साहू ,राजकुमारी सिन्हा ,मनोज सिन्हा,आगामी चुनाव को लेकर क्षेत्र मे शक्रीय हो गए है ,ग्रामीण क्षेत्र मे लोगो से जनसंपर्क चालू कर दिया है ,खबर के मुताबिक काग्रेंस ब्लाक संगठन के पदाअधिकारी के बारे मे आरोप है, आने वाले चुनाव को लेकर उनका कोई दिलचस्पी नहीं है , पार्टी को कैसे मजबूत करे कौन होगा दावेदार आगे क्या रणनीति होगा ऐसा कोई तैयारी नहीं है ,आरोप है ब्लाक संगठन के नेता सिर्फ जयंती मनाने विधायक के आगमन पर उनके ईर्दगिर्द घूमने तक सिमित है ,उन नेताओं के बारे मे चर्चा है उनका राजनीति दूकानदारी विधायक सांसद मंत्री के दौरे के तक चालू रहता है।बाद वे नादरात हो जाते है।
ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष व कार्यवाहक अध्यक्ष पंचायत व निकाय चुनाव के रणनीति से दूर?
खुज्जी विधानसभा व छुरिया ब्लाक मे जानकारी के मुताबिक भाजपा मे छुरिया मण्डल व संगठन के नेताओ काआगामी चुनाव को लेकर जबरदस्त तैयारी है ,बताते है आगामी चुनाव को लेकर कई दौर का इनके नेताओं का गोपनीय मिटीगं हो चुका है , खबर तो यहाँ तक है , जिला जनपद व नगर पंचायत मे हर वर्ग के उम्मीदवारो का संभावित नाम का पैनल भी तैयार हो चुका है। वर्तमान विधायक भोलाराम साहू लगातार क्षेत्र मे पार्टी के विभिन्नआयोजन पर शिरकत कर दिन रात एक किए हुए है,उसके चलते चौकी ,कुमर्दा ,क्षेत्र मे काग्रेंस कार्यकर्ता मे खुशी का लहर है,वहीं छुरिया चिचोला गैन्दाटोला क्षेत्र मे संगठन के तथाकथित पद्दाअधाकारी व उनके समर्थक द्वारा इस क्षेत्र मे उनके दौरे मे अड़चन पैदा कर क्षेत्र को विधायक से दूरी बनाने का खेल खेल रहे है। उसके चलते कार्यकर्ता के चेहरे मायूस साफ नजर आ रहा है।
पूर्व विधायक छन्नी साहू का क्षेत्र मे है जनअधार
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे पूर्व विधायक छन्नी साहू का राजनीति इतिहास पहली बार जिला पंचायत से लड़ीऔर जीत हासिल किया उसके बाद विधानसभा चुनाव मे लड़ी भरी मतो से विजय हासिल किया क्षेत्र के आमजनो का मानना है, वे कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय है , क्षेत्र के वरिष्ठ काग्रेंसजनो का माने तो आने वाले चुनाव मे निश्चित तौर पर पार्टी को इसका लाभ मिलेगा


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.