Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 24, 2024

श्री शिव कथा का श्रवण करने वाले को मिलता है फल.... पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक लोटा जल का प्रताप है देवांगन परिवार के द्वारा करा रहे श्री शिव महापुराण- रायपुर

 श्री शिव कथा का श्रवण करने वाले को मिलता है फल.... पंडित प्रदीप मिश्रा जी



एक लोटा जल का प्रताप है  देवांगन परिवार के द्वारा करा रहे श्री शिव महापुराण- रायपुर


सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन


रायपुर:-  सेजबहार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करने के लिए पहले दिन लाखों संख्या में भक्त जन पहुचें।  मंगलवार को लगभग 2 लाख से अधिक की संख्या में भक्तों का हूजुम कथा स्थल में पहुचा और शिव महिमा का रस पान किया ।




 वहीं कथा में भक्तों को शिव महिमा का रसपान कराते हुए आचार्य श्री ने बताया कि एक लोटा जल की महिमा बहुत ही अपार है आचार्य श्री ने कहा कि एक लोटा जल जो हम भगवान शिव पर समर्पित करते हैं तो उससे हमारे जीवन के कर्ज और कष्ट दूर हो जाते है। उन्होनें का कि देवाधिदेव महादेव हमारे ऊपर कृपा करते हैं और हमारे जीवन से कर्ज उतार कर हमारे फर्ज को और प्रबल बनाते हैं एक लोटा जल की महिमा ही है और वही एक लोटा जल की महिमा है कि  देवांगन परिवार के द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा कराई जा रही है जिसका रसपान लाखों भक्त कर पा रहे हैं।



शिव कथा सुनने वालों को मिलता है फल

आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए यह भी बताया कि भगवान शिव की कथा जहां भी हो और जैसा भी हो उनको भाव से सुनना चाहिए कहा जाता है की कथा सुनने से कष्ट मिट जाते है । भगवान भोलेनाथ की जहां पर भी कथा हो श्रवण करना चाहिए निश्चित ही इसका फल श्रवण करने वाले भक्तों को मिलता ही है ।

 भगवान शिव में चढ़ा जल पीने का लाभ

  आचार्य श्री ने भक्तों को बताया कि भगवान शिव की महिमा का रसपान करने से और एक लोटा जल भगवान शिव को चढ़ाने मात्र से जल चरनामृत में बदल जाता है। तो वह जल हमारे शरीर के अंदर उर्जा का प्रदान करता है एक बार चरणामृत के रूप में लिया गया जल 41 दिनों तक हमें ऊर्जा प्रदान करता हैं यह शिव महापुराण में वर्णित है। इसलिए भक्तों को भगवान शिव के ऊपर एक लोटा जल अर्पित करना चाहिए चरणामृत लेकर अपने मन की और तन की शुद्धि के साथ जीवन की शुद्धी करनी चाहिए।


शिव की भक्ति करने से मिली नौकरी और संतान

आचार्य श्री ने कहा कि भक्तों के पत्रों का वाचन करते हुए बताया कि जो भक्त  भगवान भोलेनाथ को भाव प्यारा है भाव से यदि एक लोटा जल चढ़ा दिया जाए तो जो भी कामना होती है उसे भोले भंडारी पूरा करते हैं आचार्य कहा कि एक बहन को शादी के बाद 13 वर्ष तक संतान नहीं हो पाया था। लेकिन इस बहन ने पांच पंडाल की कथा सुनी और उनको संतान की प्राप्ति हो गई इसी तरह चांपा में रहने वाले अविनाश उपाध्याय ने अपनी माता के कहने पर भगवान शिव को शहद लगाकर बेलपत्र चढ़ाया और परीक्षा दिलाई और वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो गया। वही एक लोटा जल चढ़ाने का महत्व बताते हुए महाराज श्री ने एक और पत्र का वर्णन करते हुए बताया कि रानू साहू ने भी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया और छत्तीसगढ़ पुलिस में उनकी नियुक्ति हो गई यह भोलेनाथ की उन पर कृपा बनी है ।


महाराज श्री ने कथा के दौरान भगवान भोलेनाथ के भजन जिसमें ....मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो का भजन गया भजन में भक्ति ताली बजाते हुए झूमते नजर आए शिव भक्त 

श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन कमल देवांगन, हेमंत देवांगन, देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन और लक्ष्मी नारायण देवांगन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही दिन लगभग 3 लाख स्क्वायर फीट में बने कथा पंडाल पूरी तरह भक्तों से भर चुका था कथा पंडाल के बाहर भी भक्त बैठकर आराम से भगवान भोलेनाथ की कथा कथा वाचक के श्री मुख से श्रवण कर रहे थे क्योंकि जिस स्थल पर श्री शिव महापुराण की कथा हो रही है वह बहुत ही बड़ी है ऐसे में भक्तो को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और सभी को बैठकर कथा का श्रवण पान करने का मौका मिल रहा है। पहले दिन की कथा में 2 लाख से भी ऊपर भक्तों की मौजूदगी रही। कथा में प्रमुख रूप से रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ आयोजन परिवार और देवांगन समाज के हेमंत देवांगन, हेमलाल देवांगन, भावेश देवांगन बिसेन देवांगन, भीखम लाल देवांगन, नरेंद्र देवांगन ,परस देवांगन ,गजेंद्र देवांगन ,शरद देवांगन ,रेणु देवांगन ,टकेश  देवांगन ,चंद्रकला देवांगन ,डोमेश देवांगन ,रूपेंद्र देवांगन ,अजय देवांगन,चंपा लाल देवांगन ,धनेश देवांगन , के साथ भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad