गिरिवर दास जी मानिकपुरी जी अब हमारे बीच नही रहे
गिरिवर दास जी मानिकपुरी का निधन।
छत्तीसगढ़ी काव्य,कहानी, एवं अनेकों फिल्म में गीतकार , रचनाकार एवं हास्य प्रहसन करता के लिए पहचाने जाते थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ी काव्य,कहानी, एवं अनेकों फिल्म में गीतकार , रचनाकार एवं हास्य प्रहसन करता के लिए पहचाने जाने वाले हस्तीयो में से श्री गिरिवर दास जी मानिकपुरी, राम नगर,उरला, दुर्ग निवासी का अभी संध्या 5 बजे , साईं हॉस्पिटल, केलाबाड़ी, दुर्ग में सतलोकगमन हो गया है, जिसकी अंतिम बिदाई यात्रा कल प्रातः दिनांक 01.01.2025 को निकलेगी, साहेब बंदगी साहेब, विन्रम श्रद्धांजलि।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.