कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के कार्यों का समीक्षा किया..
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बैठक में नववर्ष की शुभकामनाएं दी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिले के कार्यों, मांग, शिकायत आदि प्रकार के आवेदनों का समीक्षा किया और अधिकारियों को आवेदन पर नियम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जिले के 3 बीईओ सहित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जर्जर भवन का चिन्हांकन कर उसके नष्ट करने और नवीन भवन निर्माण का प्रपोजल नियत समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा आगामी दिनों में लिए जाने वाले बैठक के संबंध में सभी विभाग के प्रतिवेदन का अवलोकन किया। इस दौरान विभाग की जानकारी में आवश्यक अन्य गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। कलेक्टर ने सड़क निर्माण, जल संसाधन, डॉक्टर आपके द्वार की मेडिकल मोबाइल यूनिट एमएमयू टीम के कार्य की प्रगति रिपोर्ट, क्रेडा, निक्षय निरामय अभियान, महतारी वंदन योजना, जन औषधि, आगामी दिनों में जिला जन समस्या निवारण शिविर के लिए दिनांक और स्थान निर्धारण की रूपरेखा पर चर्चा किए। बैठक के अंत में आगामी 26 जनवरी की तैयारी के संबंध में कार्य सौंपे गए। कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जिले के विकास के लिए अच्छा कार्य करते रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, डीएफओ पुष्पलता टंडन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, अपर कलेक्टर एस के टंडन, एसडीएम वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, शिक्षा शर्मा, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, खनिज अधिकारी एच डी भारद्वाज, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, अंत्यावसायी अधिकारी एम के भगत, सांख्यिकी अधिकारी एस सी सिंह, पशुधन के प्रभारी अधिकारी डॉ सुनील जोल्हे आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.