Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, December 25, 2024

विशेष लीगल सर्विसेस यूनिट फॉर चिल्ड्रन एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक अक्षम व्यक्तियों हेतु गठित इकाई हेतु जिला न्यायालय में दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

विशेष लीगल सर्विसेस यूनिट फॉर चिल्ड्रन एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक अक्षम व्यक्तियों हेतु गठित इकाई हेतु जिला न्यायालय में दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन




सी एन आई न्यूज  शिवनी 24 दिसंबर 2024 - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के निर्देशानुसार नालसा बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना (एलएसयूसी) एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक अक्षम व्यक्तियों हेतु के अधीन निर्मित विधिक सेवा इकाई (एलएसयूएम) 2024 के अंतर्गत गठित विशेष7 लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रन के संबंध में 2 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्यायालय सिवनी के वीडियो कान्फ्रसिंग हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा दो दिवसीय दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया।

        योजनाओं के अधीन लीगल सर्विसेस यूनिट फार चिल्ड्रन इकाई के अधीन 31 सदस्यों एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक अक्षम व्यक्तियों हेत 27 सदस्यों को 2 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण नालसा द्वारा प्रेषित कार्यक्रम के अनुरूप प्रदान किया गया। जिसमें रिटायर्ड न्यायिक अधिकारी,लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स ,पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालंटियर्स, सदस्य प्रतिभागीगण के रूप में सम्मिलित हुए। महत्वपूर्ण है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिटायर्ड जिला न्यायाधीश श्री प्रवीण शाह प्रतिभागी सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए।

      प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री गालिब रसूल विषेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश श्री गालिब रसूल द्वारा प्रतिभागियों के संवेदीकरण हेतु आयोजित किए जाने प्रशिक्षण कार्यक्रम को अतिआवश्यक बताया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। उक्त ओरिएंटेशन प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों को श्रीमती प्रेमा साहु विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश कुमार सक्सेना के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस. कुमरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. काकोड़िया, अध्यक्ष सी.डब्ल्यू सी. श्री मुकेश कुमार सेन, सदस्य जे.जे.बी सुश्री शशिबाला डहेरिया, उपअधिक्षक पुलिस श्री प्रदीप वाल्मीकि, अधिक्षक सी.सी.आई प्रदीप कुमार मुड़िया, सुपरवाईजर सी.सी.एल. श्री राहुल कुमार टेहरिया एवं अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारिगणों द्वारा विशेष विषेसज्ञ के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad