छत्तीसगढ़ में ई-आंक्शन से लकडि़यों की नीलामी शुरू
सी एन आइ न्यूज पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग द्वारा ई-ऑक्शन के माध्यम से लकड़ियों की नीलामी की सफल शुरूआत धमतरी वन मंडल से हुई है। यहां ई-ऑक्शन के माध्यम से 254 लॉट लकड़ियों की नीलामी में से 210 लॉट की बिक्री से वन विभाग को 39 लाख 54 हजार 310 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलाम लॉट में इमारती लकड़ी, बांस, जलाऊ लकड़ी और अन्य लकड़ियां शामिल थी। ई-ऑक्शन में 134 बोलीदारों ने भाग लिया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि बीते दिनों वन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में महानदी मंत्रालय भवन में आयोजित वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति (आईडीसी) की 301वीं बैठक में वन विभाग की लकड़ियों की नीलामी ई-ऑक्शन के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसका उद्देश्य वन विभाग के काम-काज में पारदर्शिता, दक्षता और वनोपज के उचित मूल्य का निर्धारण सुनिश्चित करना है। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया में कोई भी बोलीदार कहीं से भी शामिल हो सकता है। बोलीदारों को मौके पर उपस्थित होना जरूरी नहीं होता है। ई-ऑक्शन के माध्यम से नीलामी का उद्देश्य क्रेताओं को सुविधा, नीलामी में पारदर्शिता एवं राजस्व में वृद्धि है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने धमतरी वन मंडल में ई-ऑक्शन के माध्यम से लकड़ियों की सफल नीलामी की शुरूआत होने पर प्रसन्नता जताई है और ई-ऑक्शन की प्रक्रिया तत्परता से राज्य में शुरू करने के लिए अधिकारियों को बधाई दी है। वन मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इससे राजस्व में वृद्धि होगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.