वीर भूमि सोनाखान में प्रथम दिवस कुर्रूपाठ का पूजा अर्चनाकिया गया।
कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया।
कसडोल। 8 दिसम्बर 2024 को शहीद वीरनारायण सिंह जी के जन्म एवं कर्म भूमि सोनाखान में शहादत दिवस के अवसर पर आज प्रथम दिवस के कार्यक्रम कुर्रूपाठ स्थल का पूजा पाठ राज बैगा एवं ग्रामीण, समाज द्वारा किया गया। एवं सर्व समाज 18 टोला के सर्व आदिवासी समाज -मातृशक्ति, पृत शक्ति, युवा शक्ति, गाँव के मातृशक्ति द्वारा सिर पर कलश लिए हुये -नर्तक दलों द्वारा गाजा बाजा के साथ मादर की धुन में थिरकते हुए गाँव के गली मे भ्रमण कर यात्रा का शुभारम्भ किया!
जिला प्रशासन बलौदाबाजार के द्वारा 8,9,10 दिसम्बर शाहादत दिवस कार्यक्रम का सी. सी. टी वी कैमरा द्वारा शतत निगरानी किया जा रहा हैँ। साथ ही साथ मुख्य मंच, स्मारक, संग्रहालय, का रंग रोगन, जर्जर सड़को की मरम्मत एवं आवश्यक तैयारी का कार्य पूर्ण किया गया है,, विभिन्न शासकीय विभागों के स्टाल भी लगाया गया है।जिसमे ग्रामीणजन शासन की योजनाओं से लाभन्वित हो सके , कार्यक्रम को सफल बनाने जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सामाजिकजन 10 दिसम्बर 2024 को मांननीय मुख्यमंत्री जी का सोनाखान श्रद्धांजलि दिवस -आगमन तैयारी को लेकर रात दिन लगे हुये है।एवं कार्यक्रम को सफल बनाने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी जी ने समाज प्रमुख एवं सर्व समाज को अधिक से अधिक शहादत दिवस कार्यक्रम मे शामिल होने अपील की है!


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.