दाहोद गुजरात के रोलिंग स्टोक कारखाना
वर्कशॉप Dahod में दिनाँक 07/12/2024 के दिन 62वा सिविल डिफेंस डे मनाया गया। जिसके लिए आशुतोष मिश्रा SSE सेफ्टी, राजकुमार विश्वकर्मा, SSE सेफ्टी के सहयोग से एवं श्री सतीश कुमार, IPF/DHD/LOCO के विशेष सहयोग से निम्न कार्यक्रम हुए
1).आग के प्रकार एवं अग्निशमन यंत्र का डेमो दिया गया
2) Fire & Emergency Team नगरपालिका के स्टाॅफ एवं चीफ ऑफिसर श्री दीपेश जैन के द्वारा emergency फायर vehicle एवं सहायक उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
3) रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप नागरिक सुरक्षा दल द्वारा CDI श्री विमल सिंह और श्री प्रफुल्ल पगारे के नेतृत्व मैं firemen chair knot Raop ke द्वारा बिल्डिंग से रेस्क्यू का demonstration दिया गया
इस कार्यक्रम में
CWM sir मनीष गोयल,
Dy CME sir सी वी राव,
DY CPM sir एल एस तोमर,
PM(M) गौरव जोशी के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया।
दाहोद रोलिंग स्टॉक कारखाने के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई, जिससे यदि कोई हादसा हो, तो कर्मचारी इससे निपट सके और खतरे को एंबुलेंस ओर फायर ब्रिगेड के आने तक रोक सके। इससे कर्मचारियों मे जागरूकता पैदा हो और हादसा टले
दाहोद गुजरात से पुनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.