जनपद पंचायत पिथौरा क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य हेतु चमन सेन ने की स्वतंत्र दावेदारी
जनपद पंचायत पिथौरा के क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य हेतु चमन सेन अपनी दावेदारी की है। ज्ञात हो कि चमन सेन अपनी पढ़ाई जीवन से ही खेलकूद, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों में अपना बढ़चढ़ हिस्सा लिया और अपने कालेज जीवन में भी पिथौरा महाविद्यालय से खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम,एन. एस. एस. के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं महाविद्यालय के सांस्कृतिक पद पर भी रहे। जिससे प्रभावित होकर महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा उन्हें जनभागीदारी समिति के माध्यम से कार्य पर रखा जहाँ उन्होंने 09 साल तक अपनी सेवाएं दी। परन्तु उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े। वह श्री सम्पत अग्रवाल जी के नीलांचल सेवा समिति से जुड़ गए और गांव गांव के साथियों को जोड़ते गए । हजारो की संख्या में माता, बहनों, भाइयों को जोड़ा ।
वह अपने गांव के भी सभी धार्मिक, सांस्कृतिक, खेलो के आयोजन में हमेशा अपनी उपस्थिति देते है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे युवाओं का चुनाव में लड़ने का सही वक्त है ।
2018 के विधान सभा चुनाव से लेकर 2023 के विधान सभा चुनावों में वह वर्तमान विधायक सम्पत अग्रवाल जी के साथ थे और इस चुनाव में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। जनपद क्षेत्र 02 में जितने गांव आते है उन्हीं गांवों की जिम्मेदारी वर्तमान विधायक ने चमन सेन को दिया था । पिछले 05 सालों में चमन सेन ने प्रत्येक गांवों में अपने अनेक साथी एवं कार्यकर्ता बनाये है । तथा इन गांवों में 100 बार से भी ज्यादा दौरा किया है,जनसंपर्क किया है। उनके घनिष्ठ सम्बंध भी है क्योंकि मिडिल स्कूल की पढ़ाई छिबर्रा के स्कूल में थे जिनके कारण उनके साथी उन्ही गांवो में निवास करते है । ऐसा कोई गांव नहीं है जहाँ पर चमन सेन के सहपाठी, मित्र, संबंधी नहीं रहते हो। जिनका उन्हें लाभ मिलेगा।
पिछले कई सालों का जनसंपर्क और उनके गांव गांव के साथियों के निस्वार्थ एकजुटता से चमन सेन अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके साथी भी निस्वार्थ रूप से उनका इस चुनावी सफर में साथ देंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.