राजनांदगांव
क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य टेकूराम साहू (टिंकू) का पुनः प्रबल दावेदारी
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 सांकरा से टेकूराम (टिंकू)साहू इस बार भी प्रबल दावेदार के नजर आ रहे हैं पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में क्षेत्र क्रमांक 23 सांकरा से से टेकूराम साहू (टिंकू) लोगों की पसंद बन प्रबल दावेदार सामने आ रहे हैं राजनंदगांव जनपद में सभापति के पद में रहते हुए क्षेत्र में करोड़ों के जनहित में विकास कार्य क्षेत्र वासियों को दिलाया है एवं अपना कार्यकाल बहुत ही सक्रीय तरीके पूर्ण किया । और अब क्षेत्र में मतदाताओं की मांग है कि वह फिर से इस क्षेत्र से जनपद पंचायत में प्रतिनिधित्व करें।
टेकूराम साहू (टिंकू) संगठन व सामाज मे कई महत्वपूर्ण पदो पर में अपनी सहभागिता निभा चुके हैं, तहसील साहू संघ राजनांदगांव में अंकेक्षक पद पर निर्वाचित हुए जिला मीडिया कांग्रेस में संयोजक के रूप में व जिला पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री के पद पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उनकी पत्नी श्रीमती किरण देवी साहू ग्राम ईरा की सरपंच पद पर अपनी कार्यकाल पूरा कर रही है साफ और स्वच्छ छवि के साथ सरल स्वभाव से लोग बहुत प्रभावित है। रोड, नाली ,पेयजल स्वास्थ्य , बिजली ,कृषि से संबंधित कई विकास कार्य क्षेत्र में करवाए हैं समाज के प्रति समर्पण एवं संगठन मैं सक्रियता के साथ पूरे क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनकर पूरा करवाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और आगे भी क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अपना पूरा योगदान देते नजर आते हैं।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.