महासमुन्द पुलिस के द्वारा 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 48.3 लीटर शराब कीमती 14250 रूपये के अवैध शराब जप्त किया गया।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
छत्तीसगढ निर्मित अंग्रेजी व देशी एवं हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री एवं परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
छत्तीसगढ में नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
थाना पटेवा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 20 लीटर शराब कीमती 6000 रूपयें जप्त, थाना सांकरा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 15 लीटर शराब कीमती 3000 रूपयें जप्त, थाना महासमुन्द में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 6.3 लीटर शराब कीमती 3850 रूपयें जप्त, थाना बसना में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति के कब्जे से 7 लीटर शराब कीमती 1400 कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 05 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल 48.3 लीटर शराब कीमती 14250 रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.