कौशल परीक्षा और साक्षात्कार 15 जनवरी को आयोजित
जिला महिला सशक्तिकरण हब के तहत संविदा भर्ती प्रक्रिया
कवर्धा, 10 जनवरी 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत संचालित ‘‘मिशन शक्ति‘‘ जिला महिला सशक्तिकरण हब के तहत संविदा भर्ती प्रक्रिया के लिए कौशल परीक्षा और साक्षात्कार 15 जनवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार जिला मिशन समन्वयक और जेंडर विशेषज्ञ (सामान्य वर्ग) के पदों हेतु वरीयता सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा सुबह 9 बजे कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित होगी,उसी दिन साक्षात्कार का आयोजन दोपहर 2 बजे जिला पंचायत कबीरधाम में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। इसी दिन अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रति और पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पैन कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। वरीयता सूची में चयनित अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा और साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचना पत्र भी जारी किए गए हैं।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.