विंटर क्लर प्रदर्शनी को अंतिम दिन दर्शकों का प्रोत्साहन मिला।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर. महाकोशल कला परिषद द्वारा महाकोशल आर्ट गैलरी में देशश्र में पड़ रही शीतलहर को परिभाषित करती विंटर क्लर कला प्रदर्शनी - 2024 को आज अंतिम दिवस दर्शकों का प्रोत्साहन मिला .
इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अरूण अग्रवाल द्वारा किया गया ।प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रकृति के विविध रंग इस प्रदर्शनी में देखने को मिला.
विषय
कलाकारों ने प्रकृति के शीत लहर को कैनवास पर जीवंत किया है. चांदनी रात में बर्फ की बारीश को चित्रित किया गया है. पहाड़ों पर बर्फ की चादर,बर्फ पर स्केटिंग का खेल,रात की थंड़ में अलाव का सहारा, जानवरों का उन्माद,प्रकृति के शीत रंग को कलाकारों ने रचनाओं में घोला है
अलाव ,स्केटिंग, बर्फ,ऊनी वस्र् आदि विषयों को रचनाओं में पिरोया है.
माध्यम
जल रंग,तैल रंग,कोलाज, पोस्टर, एक्रेलिक , स्याही ,कम्प्यूटर ग्राफिक, फोटोग्राफ ,चारकोल, पेसिंल डाईंग, ,एवं मिश्रित माध्यम का इस्तेमाल किया गया है
कलाकार
परीयुल जैन -भोपाल, धनंजय पंवार-लखनऊ,पार्थ राय सागर -विशाखापटनम,माईनक भट्टाचार्या-अहमदाबाद,प्रिशा का नाग,अमृता भट्टाचार्या, ए व्ही आदित्य, शांभवी शर्मा, अंशुमान शर्मा, दिशा ठाकुर, राधिका द्विवेदी, तनिषा अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, अवतार सिंह भंगल,जेसन जार्ज आदि कलाकारों की रचनाओं में प्रकृति को कैनवास पर रंगों और रेखाओं से व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.