शहीद स्मारक समिति पिथौरा के द्वारा पिथौरा निवासी शहीद प्रमोद पटेल के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।
स्थानीय शहीद स्मारक परिसर में पिथौरा रावण भाटा निवासी शहीद प्रमोद पटेल के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सहित प्रमोद पटेल की माता जी राम बाई पिता श्री बृजराम पटेल वीर वधु किरण पटेल एवं वीर वधु अहिल्या त्रिपाठी एवं उनके परिवार सहित शहीद स्मारक समिति के सभी सदस्य गण के द्वारा पुष्प अर्पित कर दीप प्रजजवलित कर श्रद्धांजलि दी गई
समिति के गायक सदस्य सुरेंद्र सलूजा एवं सविता जल छतरी के द्वारा देशभक्ति गायन प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्तमय बना दिया सभा को यूके दास गुरुदीप चावला अनंत वर्मा कौशल किशोर साहू अरुण देवता एवं अन्य सदस्यों ने शहीद प्रमोद पटेल के शौर्यगाथा का वर्णन कविता एवं भाषण के माध्यम से किया शहीद की वीर वधु किरण पटेल ने अपने पति के शहादत की विस्तार से जानकारी दी एवं शहीद स्मारक समिति के द्वारा प्रत्येक सदस्यों के शहादत पर होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तारीफ की एवं शहीद स्मारक परिसर को मंदिर स्वरूप बताया एवं शहीद स्मारक समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां प्रत्येक शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है वह धन्यवाद के पात्र हैं सभा के अंत में देश के प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह एवं शहीद प्रमोद पटेल को 2 मिनट का मौन धारण का श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संतोष गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन समिति के सदस्य रितेश महंती ने किया कार्यक्रम में शहीद स्मारक समिति के सभी सदस्य एवं देशभक्त नागरिक गण भी उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी समिति के सदस्य मयंक पांडे ने दिया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.