सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सेवा दिनांक से नियमित कर पेंशन देने की मांग
प्रमुख अभियंता जल संसाधन कार्यालय नया रायपुर का घेराव का निर्णय लिया गया
सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को मेरीन ड्राइव के निकट राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता अनिल पाठक, प्रदेश संयोजक, सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने की। इस बैठक में राज्य के अनेक जिलों से उपस्थित सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नेता और सदस्य गण अनिल पाठक, नैन सिंह, राकेश सोनी, हरिशंकर यादव, संतोष सिंह चंदेल, नन्द कुमार, संतोष शर्मा, एम पी तिवारी,गणेश राम साहू, रामलाल सिन्हा, अर्जुनलाल साहू, नीलकंठ साहू, गौरीशंकर पाण्डे, श्रीमती कृष्णा पटनायक, श्रीमती सविता मसंद तथा सुश्री सविता पोद्दार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31/12/1988 के पूर्व दैनिक वेतनभोगी के रूप में नियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लोगो को नियमित कर पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन दिया जाना चाहिए क्योंकि 2008 में शासन द्वारा जारी आदेश में नियमित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिया गया है इसी आदेश के तहत पूर्व में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित और कार्यभारित पदों पर नियुक्ति दिनांक से नियमित किया गया है इसी शासन आदेश के तहत 31/12/1988 के पूर्व के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी नियमतिकरण का लाभ देने की मांग की गई है। 4/11/2004 नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू करने में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।इस बैठक में नियमितीकरण और अंशदायी पेंशन योजना मामले को लेकर
जलसंसाधन विभाग में नियम का पालन कराने हेतु प्रमुख अभियंता कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया कर घेराव की तिथि तय किया जाने का प्रताव पारित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.