जिला सिवनी मध्यप्रदेश
NH 44 सेड़ नदी पुल के नीचे मिली अज्ञात लाश क्षेत्र मै सन सनी
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन थाना और धूमा थाना की पुलिस पहुंची घटना स्थल मै
घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर मोटर साइकिल mp 22mk 5456 लावारिस स्थिति में खड़ी हुई है
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनादौन वार्ड नंबर 3 का निवासी बताया जा रहा है
मोटर साइकिल वाहन मै पीछे एक लकड़ी लगी हुई है जिसमें बारीक किले लगे हुए हैं ऐसा बताया जा रहा है कि वह सब्जी का काम करता था
घटना स्थल और मोटर साइकिल की दूरी से लगता है कि मृतक के साथ और अन्य साथी भी हो सकते हैं
घटना स्थल मै थाना प्रभारी धूमा शत्रुघन पटले थाना निरीक्षक के पी धुर्वे और एस डी ओ पी अपूर्व भलावी और दोनों थानों के आरक्षक नवनीत पांडे
दोनों थाना की पुलिस जांच मै जुटी पोस्ट मॉडम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मृतक को किसी के द्वारा मार कर पुल के नीचे फेका दिया गया है या खुद खुशी है
एस डी ओ पी लखनादौन अपूर्व भलावी का कहना है
मुझे 100 डायल के द्वारा मुझे जानकारी दी गई थी जिसमें हम लखनादौन पुलिस टीम के साथ घटना स्थल मै पहुंचे
पी एम रिपोर्ट के बाद ही मृतक के साथ क्या हुआ है पता चलेगा
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.