अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले नौ शराब कोचिया जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी नौ शराब कोचियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कड़ी कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार "ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गत दिवस विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल नौ आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 19,720 रुपये कीमती मूल्य का कुल 132 पाव देशी मसाला शराब तथा 26 लीटर महुआ शराब के साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो स्कूटी वाहन भी जप्त किया गया है। आरोपी शराब कोचियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर कड़ी कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
अनिल कुमार डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम - पहंदा , थाना - सिटी कोतवाली , सनत मनहरे उम्र 65 वर्ष 06 माह निवासी ग्राम - बम्हनमुडी , थाना - सिटी कोतवाली , विकास गायकवाड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम - मुडियाडीह वर्तमान निवासी ग्राम - दतान , थाना - लवन , सुरेन्द्र बसोड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम - चांदन , थाना - राजादेवरी , देवसिंह ध्रुव उम्र 52 वर्ष निवासी - बलभद्र वार्ड भाटापारा , थाना - भाटापारा शहर , हितेश प्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम - विश्रामपुर , थाना - सिमगा , जागेश्वर साहू उम्र 26 वर्ष निवासी - बंगला पाली , थाना - कसडोल , नरेश कुर्रे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम - सर्वा , थाना - कसडोल और
संतोष ध्रुव उम्र 34 वर्ष निवासी निवासी ग्राम - लिमाही , थाना - सिटी कोतवाली , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.