आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र में हुए सरपंच पदों के लिए आरक्षण से ठंड के दिनों में चुनाव सरगर्मी बढ़ी
आरंग-------------------------------------------------------------------
जनपद पंचायत 135 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और महिला आरक्षण के तहत पदों का निर्धारण किया गया। आरक्षण सूची जारी होने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों में आगामी पंचायत चुनावों की सरगर्मी बढ़ गई है। इस बार अनारक्षित महिला के लिए 33 पद आरक्षित किये गए वही अन्य पिछड़ा वर्ग के 12 महिलाये 14 महिलाओ के अलाव अनु जन जाती वर्ग के 3 महिलाये आगामि होने वाली सरपंच चुनाव में किस्मत आजमाएगी
वर्गवार आरक्षित ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची के अनुसार
अनारक्षित मुक्त ग्राम पंचायत
नगपुरा बरछा पीपरहट्ठ कुटेशर
बाहनाकाड़ी कुहेरा बिरबीरा परसदा (उ) रीवा लखौली रसनी कलई
अकोली कला (क)देवर तिल्दा लांजा
सेजा पिरदा कोडापार धौराभाठा
तुलसी चकवे भोथली बेनीडीह
निसदा भिलाई चरौदा पौता
मुनगी जरौद (उ) पहंदा ।
अनारक्षित महिला ग्राम पंचायत
नरदहा पचेड़ा टेकारी कठिया सिवनी
तोड़गाव खुटेरी सेंध देवदा गुजरा फरफौद छतौना (फ़) परसकोल भैसा खोरसी मजिठा भंडारपुरी डुम्हा धोबभट्ठी करमंदी रसौटा परसदा (से.)सेमरीया (प)परसदा (च) चपरीद देवरी गुखेरा गुल्लू गोइदा पनधी मोखला गिधवा अकोलिकला (ली)।
अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
खम्हरीया सोनपैरी (जु)मुनरैठि
छतौना (म)चीचा नवागांव (ख)
तांदूलअकोली कला (फ)गुमा
घोट्अमसेना ।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
सेमरीया अछोली सकरी (जावा)
चोरभट्ठी डिधारी कुटेला कायाबांधा
मोहिमेला कोटराभाठा कोटनी
बरभाठा कोसमखुटा।
अनु जाति मुक्त
खौली बरोदा भानसोज पलौद
मालीडीह गनौद कुकरा नरीयरा संडी बोरीद दरबा घनसुली जरौद (क)
कुरुद (क) खमतराई बोडरा
अनु जाति महिला
नारा धमनी गोदी अमेठी बड़गांव
कोसरंगी नवागांव (खु) बकतरा भटिया जुगेशर भैंसमुड़ी राखी
चिखली रीको
अनुसूचित जाति मुक्त
बाना अमोदी अकोलीखुर्द
अनु. जाति महिला
सेजा चोरभट्टी बनरसी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.