विदिशा मध्यप्रदेश।
वर्धा में वन विभाग की अतिक्रमण भूमि पर कब्जा हटाया गया।
वर्धा में पूर्व में एक वन विभाग की भूमि खंडहर हालत में पड़ी हुई जिस पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर अतिक्रमण के प्रयास को असफल करते हुए।
प. स. वर्धा एवं हमराह वन स्टॉफ के द्वारा संघर्ष कर कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि पर वन रक्षक आवास का निर्माण कराया गया । उक्त की गई कार्यवाही सरहनीय पूर्ण रही।
शमशाबाद के ग्राम वर्धा में यह भूमि पड़ी हुई थी। फॉरेस्ट की इसको इसमें मुक्त करने अहम भूमिका डिप्टी साहब धनकर जी की रही। रेंज ऑफिसर संगीता अमलतास प्रेम नारायण धनकर डिप्टी साहब शशांक शर्मा नातेदार साहब, कृष्णा कुमार राजपूत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज वर्धा विदिशा मध्यप्रदेश से राधेश्याम कुशवाहा की रिपोर्ट।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.