जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो निकला कुछ ऐसा
सी एन आई न्यूज सिवनी बंडोल – पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.श्रीचंद मरावी व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।
दिनाँक 28 जनवरी 25 को थाना प्रभारी बंडोल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रनवेली मारबोडी तरफ एक बिना नंबर की काले रंग की सुजुकी एक्सेस टू व्हीलर गाड़ी में रोहित वर्मा और अमन वर्मा एक प्लास्टिक की बोरी मे रखकर बहुत अधिक मात्रा में अवैध देशी प्लेन शराब लेकर छिन्दवाड़ा से रनबेली तरफ आ रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल उनि. श्री चंद मरावी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम के साथ ग्राम रनबेली में पुलिया के पास एक काले रंग की एक्सेस टू व्हीलर में दो लड़को के बीच में प्लास्टिक की बोरी रखकर ले जाते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पीछा कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर गाड़ी चलाने वाले लड़के ने अपना नाम रोहित वर्मा पिता नरेश वर्मा उम्र. 23 साल निवासी माचोगोरा का रहने वाला और प्लास्टिक की बोरी पकड़कर पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम अमन वर्मा पिता भवानी प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम गुमगाँव थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा का रहने वाला बताया और शराब बेचने के संबंध में कोई वैध लायसेंस का होना नही बताया जिनके कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गई जिसमे खाकी रंग की खड्डा की 06 नग पेटी जिसमें देशी प्लेन शराब कुल 54 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 21000/-रूपये एवं एक काले रंग की एक्सेस टू व्हीलर कीमती 35000/ रूपये कुल मशरूका 56000/- रूपये को जप्त कर शील बंद कर कब्जा पुलिस मे लिया गया एवं धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
इस मामले में बंडोल थाना प्रभारी उप.निरी. श्रीचंद मरावी, कार्य. सउनि. शिवेन्द्र वसूले, कार्य.प्र.आर.69 अमर उइके, आर. 750 नीरज राजपूत, म. आर. 743 बबीता अहिके, म. आर. 165 रूकमणी डेहरिया का योगदान सराहनीय रहा ा
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.