शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेटेमरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेटेमरी विकास खंड बसना मे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश प्रधान,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेटेमरी भोला प्रसाद सामल द्वारा किया गया । पूर्व माध्यमिक शाला के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।ग्रामिंजनों द्वारा तालियां बजाकर ,पुरस्कार देकर, बच्चों का उत्साहवर्धन किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षिका झामा ध्रुव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। चंपतलाल चौधरी,बी के साव, मथामनी साहू नीलम कुमार, तंजू साव, प्रीतम पटेल,संकुल समन्वयक वारिश कुमार का विशेष सहयोग रहा ।नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान,आर शर्मा,के के सामल, पुरुषोत्तम साहू, चंद्रकांत मांझी,मनबोध चौहान,सुरेश साव मंच पर उपस्थित थे।अंत में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेटेमरी के प्रधान पाठक
भोला प्रसाद सामल द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया है। मंच संचालन प्रधान पाठक छोटेटेमरी गफ्फार खान ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.