नशीली गोलियां बिक्री करने वाली आरोपिया जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - पुलिस से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नशीली गोलियां बिक्री करने के आरोपिया को नशीली गोलियों सहित विधिवत गिरफ्तार कर सिमगा पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार "ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना सिमगा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों , अवैध महुआ शराब बनाने वाले , जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में सिविल लाइन सिमगा में नशीली गोलियों की बिक्री करने वाली महिला आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर गत दिवस थाना सिमगा से उप निरीक्षक ओमकार त्रिपाठी , सहायक उप निरीक्षक सुनील खूंटे , महिला प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा , आरक्षक चंद्रिका वर्मा , वीरेंद्र सिन्हा , खुलेश्वर पटेल एवं महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा सिविल लाईन सिमगा में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिये नशीली गोलियां रखने वाली आरोपिया चांदनी बंजारे को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी चांदनी बंजारे का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। जिसमें आरोपिया से 35 नग स्पेसमो प्रोक्सीन प्लस नशीला टेबलेट एवं 50 नग नाइट्रोसन -10 नशीला टेबलेट मिला , जिसे विधिवत जप्त किया गया है। साथ ही प्रकरण में आरोपिया से बिक्री रकम 1830 रूपये भी जप्त किया गया है। प्रकरण में थाना सिमगा में आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिमगा पुलिस ने आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं अभी प्रकरण विवेचना में है।
गिरफ्तार आरोपिया -
चांदनी बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी - सिविल लाईन सिमगा , थाना - सिमगा , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
जप्ती -
35 नग स्पेसमो प्रोक्सीन प्लस नशीला टेबलेट एवं 50 नग नाइट्रोसन -10 नशीला टेबलेट और बिक्री रकम 1830 रूपये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.