जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लक्ष्मी अजिविका स्व सहायता समूह नजरगढ़ के बैंक खाते से फर्जी तारिके से आहरण की गई राशि को वापस कराने के लिए
लखनादौन थाने में समूह के सभी सदस्य एकत्रित होकर थाने में जाकर थाना निरक्षक के सामने आवेदन दिया गया
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन लक्ष्मी आजीविका स्वसहायता समूह नजरगढ़ के खाता से निकले 1लाख 50 हज़ार रुपया सिवनी तहसील लखनादौन के अंतर्गत ग्राम नजरगढ़ की गरीब आदिवासी महिलाओं ने मध्य प्रदेश शासन की योजना के तहत 12 महिलाओं ने लक्ष्मी आजीविका स्वसहायता समूह बनाया था
जिसमें अध्यक्ष प्रेमा बाई पंद्रे सचिव श्यामबती उईके के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक लखनादौन मै खाता खोला गया था जिसमें हर सप्ताह दस दस रुपया जोड़ कर सभी महिलाएं का पैसा सचिव अध्यक्ष के द्वारा बैंक मै जमा करती थी 6 महीने 1 साल बाद मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी महिलाओं के नाम से खाते में मध्य प्रदेश शासन द्वारा पैसा मिलता है राशि खाते में जमा हो जाती है और जिस समूह की महिला को जरूरत पड़ती है तो उस हिसाब से निकाला भी जाता है बैंक से पैसा निकालने के लिए सभी महिलाएं की बैठक ले कर कितना पैसा निकालना है उस संबंध में प्रस्ताव बनाया जाता है फिर बैंक मै आ कर विड्रॉल मै पैसा भर कर सचिव अध्यक्ष की सील हस्ताक्षर लगा कर प्रस्ताव के साथ दिया जाता है तब पैसा निकलता है परंतु लक्ष्मी अजीविका स्व सहायता समूह नजरगढ़ का खाता क्रमांक 40463596755 है इस खाते से अलग अलग दिनांक से फर्जी तरीका से पैसा निकाला गया है दिनांक 01/10/2024 को 53, 000हजार रुपया दिनांक 30/10/2024 को 2000 हजार रुपया दिनांक 2/11/2024 को 50,000 हजार रुपया दिनांक 2/12/2024। को 45,000 हज़ार रुपया निकाला गया इस प्रकार कुल राशि एक लाख पचास हजार रुपया राशि निकाली गई इस राशि को लक्ष्मी स्वच्छता समूह की अध्यक्ष सचिव ने नहीं निकाली है जब उनको इस पैसा निकालने के संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया और बैंक में मैनेजर एवं कर्मचारियों से इस संबंध में बातचीत की लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा कुछ बोलने बताने को तैयार नहीं है गरीब आदिवासी महिलाएं परेशान होकर आज लखनादौन थाने मै सभी महिलाएं एकत्रित होकर लिखित आवेदन थाना प्रभारी के, पी धुर्वे को दिए और सामने से अपनी पूरी परिबीती
थाना प्रभारी को सुनाएं
लखनादौन थाना निरीक्षक के पी धुर्वे का कहना
मेरे पास आज लक्ष्मी स्व सहायता अजीविका समूह की सभी महिलाएं लिखित आवेदन मुझे दी है मै जल्दी से जल्दी बैंक मैनेजर को इस संबंध में नोटिस दे कर जानकारी लेता हूं
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.