राजनांदगांव
थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा सोने के आभूषण की चोरी के मामले में आरोपी पूनम चंद्र डोंगरे एवं विधि से संर्घषरत बालिका के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही।
आरोपी पूनम चंद्र डोंगरे निवासी सीताकसा के कब्जे से गवाहों की उपस्थिति में 02 नग सोने की इयररिंग, 08 नग गले का सोने की पत्ती, 04 नग सोने का गेहूं दाना कीमती 75000 रुपए को पुलिस द्वारा किया गया बरामद।
प्रार्थी रूपलाल साहू पिता श्यामलाल साहू निवासी सीताकसा थाना गैंदाटोला द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पत्नी धनेश्वरी साहू का अपने घर के आलमारी में रखे 02 नग सोने की इयररिंग, 08 नग सोने का गले की पत्ती, 04 नग सोने का गेहूं दाना कीमती 75000 रुपए को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गैंदाटोला में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 8/2025 धारा 305, 331 (4) B.N.S. कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में चोरी के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में विवेचना दौरान प्रार्थी के घर के पड़ोस में रहने वाली अपचारी बालिका से पूछताछ करने पर आरोपी पूनम चंद्र डोंगरे पिता मदनलाल डोंगरे निवासी सीताकसा को बेचने देना बताने पर साथ ही आरोपी पूनम चंद्र डोंगरे से पूछताछ करने पर आरोपी के बताने पर उसके कब्जे से 02 नग सोने की इयररिंग, 08 नग सोने का गले की पत्ती, 04 नग सोने का गेहूं दाना कीमती 75000 रुपए को बरामद कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी पूनम चंद्र को न्यायिक रिमांड पर एवं अपचारी बालिका को बालिका संप्रेषण गृह राजनांदगांव भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, स.उ.नि. मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक श्रवण पैकरा, टीकाराम ध्रुव, भरथरी चौरे, महिला आरक्षक खेमिन ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.