प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया सुगम्य भारत अभियान दिव्यांग जनों महत्वपूर्ण योगदान सांसद - रूपकुमारी चौधरी
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया सुगम्य भारत अभियान दिव्यांगजनों के लिए समावेशी और सुलभ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को सुलभ बनाने के साथ-साथ दिव्यांगजनों के अधिकारों और जरूरतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। मैं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
आज बसना में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित शिविर में 225 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, मोबाइल और श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को जब ये संसाधन उपलब्ध कराए गए, तो समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में इन उपकरणों को पाकर उनके चेहरे की चमक और कृतज्ञता के भाव ने मुझे अभिभूत कर दिया मुख्य रुप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,बसना विधानसभा संयोजक एन के अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल,टिकेलाल साव,शीत गुप्ता , प्रकाश सिन्हा,बसना भाजपा मंडल मंत्री नरेन्द्र यादव उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.