BREAKING:-
छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक श्री मोहन शुक्ला का निधन...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक श्रीमोहन शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया। रिटायर्ड आईपीएस श्रीमोहन शुक्ला (85 वर्ष) ने भोपाल में अंतिम सांस ली। आज दोपहर 12 बजे भोपाल में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्रीमोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद एक नवम्बर 2000 को प्रदेश का पहला डीजीपी बनाया गया था। उन्होंने 26 मई 2001 तक पुलिस विभाग का नेतृत्व किया। सेवानिवृत्ति के बाद वे भोपाल के वैशाली नगर में ही रहते थे। मालूम हो कि श्रीमोहन शुक्ला रिटायर्ड होने के बाद भोपाल शिफ्ट हो गए थे। श्रीमोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ क़े फर्स्ट डीजीपी थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उनसे वीआरएस दिलाकर IPS रामलखन सिंह को नया डीजीपी बनाया था। इसके बदले में शुक्ला को पीएससी चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया था। श्रीमोहन शुक्ला 2001 से 2004 तक छत्तीसगढ़ पीएससी के अध्यक्ष रहे। मध्यप्रदेश में कई जिलों क़े एसपी रहे श्रीमोहन शुक्ला ईमानदार आईपीएस माने जाते थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.