राजनांदगांव
प्रधानपाठक बनने पर रखा गया विदाई का आयोजन।
विकासखंड डोंगरगढ़ के संकुल मुंगलानी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झिंझारी में पदस्थ शिक्षक श्री संतोष धुर्वे जो प्रधानपाठक के पद पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेम्हरा में पदोन्नत हुए हैं।
जिनका विदाई का कार्यक्रम अध्ययनरत बच्चों एवं शाला परिवार की ओर से शाला प्रांगण में किया गया।शिक्षक श्री संतोष धुर्वे संकुल मुंगलानी के समन्वयक पद पर भी काम कर रहे थे।इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में पदोन्नत प्रधानपाठक श्री संतोष धुर्वे एवं अध्यक्षता शाला के प्रधानपाठक श्री एम आर रावत उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक शुक्ल जी ने सम्मान भेट नारियल में पानी डाल आग लगाकर प्रयोग के माध्यम से समझाया की सभी चीजों का कारण है, इन कारणों को खोजना की प्रक्रिया ही विज्ञान है। तंत्र मंत्र जादू टोना कुछ नहीं होता, होता हैं तो केवल विज्ञान के प्रयोग या हाथ की सफाई। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री सुधाकर धरमगुड़े, श्री शिव कंवर, श्री नीलाम्बर चंद्रवंशी, श्री पूर्णानंद चंद्रवंशी, श्री अभिषेक शुक्ला, श्री देवेन्द्र खोब्रागढ़े, श्री परमानंद वल्लभ, श्री कमलदास साहू, श्री नरेश साहू उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.