CNI न्यूज अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
नवोदय ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
आज का दिन देशभर की बेटियों के लिए खास है. राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने साल 2008 में इसकी शुरुआत की थी।
इस दिन स्कूलों में पोस्टर, लेखन, ड्राइंग, और दीवार पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं वहीं बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े टॉक शो और पौधरोपण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.
आज पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार दीक्षित ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने प्राचार्य कक्ष में विकसित भारत की बेटियों के लिए एक टॉक शो का आयोजन किया जिस में क्लास 6 से क्लास 10 की गर्ल्स कप्तान को आमंत्रित किया गया
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री अंबालाल चौधरी एवं मनोज सिंह ने किया। श्री रवीन्द्र दीक्षित प्रिंसिपल ने बालिका दिवस के मानने का उद्देश्य बताया एवं विकसित भारत में बालिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान पर अपने विचार साझा किया उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने समाज में बालिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरु की हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पहल लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और शिक्षा एवं विवाह के लिए बचत को प्रोत्साहित करके बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के प्रयासों को दर्शाती हैं.सेना में कमीशन्ड ऑफिसर से लेकर नेशनल डिफेंस अकादमी पुणे खरगवासला में छात्राओं का प्रवेश भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योगदान है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 का जिक्र करते हुए प्राचार्य ने बताया कि
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 की थीम ‘बेहतर भविष्य के लिए लड़कियों को प्रेरित करना’ है। इस थीम में बताया गया है कि लड़कियों के प्रेरित करने व सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें उचित अवसर भी उपलब्ध कराना है। क्योंकि, शिक्षा लड़कियों के पेशेवर जीवन के साथ-साथ उनके निजी जीवन में भी आगे बढ़ने के लिए सहायक है। कार्यकर्म के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागी बालिकाएं एवं विद्यालय के सभी छात्राओं के बीच 5 स्टार चॉकलेट का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.