राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा ग्राम धोबनी से लालूटोला रोड़ मार्ग एक बहुत बड़ी दुर्घटना को कर रही इंतजार ग्रामीण ने बताया नेता खाली चुनाव के समय दिखाते हैं अपना चेहरा
राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का मामला ग्राम धोबनी से लालूटोला जाने वाली रोड की स्थिति इतनी जर्जर स्थिति में नजर आ रही है आप देख सकते हैं कि जगह-जगह रोड पर बड़ा-बड़ा गिट्टी निकाल कर बाहर आ चुकी है लेकिन उसे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अभी भी सोए हुए हैं आज सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर के द्वारा कवरेज करने पर पता चला कि रोड की जो स्थिति है बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है जहां पैदल चलने के लिए भी बहुत बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों को धोबनी एवं लालूटोला के ग्रामीण ने बताई आपबीती अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी गई एवं शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने राखी अपनी बात रोड की कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए अन्यथा एक बहुत बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है ग्रामीण ने बताया कि लगभग 7 सालों से अधूरा पड़ा है रोड का कार्य विधायक एवं जनप्रतिनिधि लोग खाली चुनाव के समय अपना चेहरा दिखाते हैं और ग्रामीणों को लॉलीपॉप दिखाकर चले जाते हैं बड़े-बड़े नेता लोग का उसे रोड से आना-जाना भी लगा रहता है लेकिन खाली आश्वासन देकर चले जाते हैं कि रोड जल्द से जल्द बनेगा बरसात के समय रोड पर आने जाने वाली ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना हमेशा उठना पड़ता है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.