राजनांदगांव
लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप मे भाजपा से प्रबल दावेदार के रूप मे वेदराम ताम्रकार व कांग्रेस से हीरा सोनी का नाम सामने आ रहा है।
नवगठित नगर पंचायत लाल बहादुर नगर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से जनसंघ के समय मे भारतीय जनता पार्टी का लाल बहादुर नगर मे झंडा उठाने वाले रहे स्व. समालिया ताम्रकार के सुपुत्र वेदराम ताम्रकार का नाम प्रबल दावेदार के रूप मे माना जा रहा है, जिस समय भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाने के लिए लाल बहादुर नगर मे कार्यकर्त्ताओं की कमी थी उस समय पर स्व. समलिया राम ताम्रकार भाजपा के झंडा उठाने वाले मे एक बड़ी भूमिका निभाई है, साथ ही लाल बहादुर नगर जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। वहाँ आज भाजपा लगातार विधानसभा, लोकसभा चुनाव जीत कर आ रही है,वेदराम ताम्रकार ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर संगठन मे बखूबी मजबूती बनाई है। साथ ही वेदराम ताम्रकार जी धरम पाल गुप्ता जी के सांसद चुनाव के समय से संगठन मे निरंतर कार्य करते आ रहे है, साथ ही कभी अपने लिए पार्टी से कोई मांग नहीं की है और वर्तमान समय मे लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए वेदराम ताम्रकार की दावेदारी पेश की है और उनकी नाम सबसे आगे मानी जा रही है, वही कांग्रेस से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा सोनी का नाम नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रमुखता से सामने आ रही है जो की हीरा सोनी ग्राम पंचायत के समय स्वयं सरपंच रहा चुके है व उनकी पत्नी भी वर्तमान कार्यकाल मे सरपंच है साथ ही हीरासोनी उपसरपंच के रूप मे है डोंगरगाँव विधायक दलेश्वर साहू के खास माने जाते है हीरासोनी देखना अब यहाँ होगा की दोनों पार्टी अपने प्रत्याशी के रूप मे किसे मैदान पर उतारेगी। भाजपा से अध्यक्ष के रूप मे पूर्व मे सरपंच रहे देवेन्द्र साहू, पवन यदु, नोबल साहू का भी नाम प्रमुखता से रखी गई है , उसी तरह कांग्रेस से राजकुमार साहू, राकेश सिन्हा, पवित साहू व उषा यदु का नाम सामने आ रहा जो की उषा यदु पूर्व मे भी सरपंच चुनाव लड़ चुकी है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.