Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, January 17, 2025

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैंकिंग और सुरक्षा उपायों पर बैठक सम्पन्न

 पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैंकिंग और सुरक्षा उपायों पर बैठक सम्पन्न



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बिलासपुर - बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई , जिसमें सभी बैंक प्रबंधक , सीएसएम प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुये। 




बैठक का उद्देश्य बैंकों में म्यूल खातों और संदिग्ध खातों पर चर्चा करना , बैंक और एटीएम सुरक्षा में सुधार लाना , धन ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करना और सभी बैंकों में सुरक्षा ऑडिट का कार्यान्वयन करना था। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने निर्देश जारी किया कि बैंकों को म्यूल खातों में अवैध धन जमा की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देनी होगी। सभी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य है , जिससे ग्राहकों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। धन परिवहन करने वाले वाहनों के साथ पेशेवर , लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्ड होने चाहिये , ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। सभी बैंकों को पुलिस विभाग के सहयोग से विस्तृत सुरक्षा ऑडिट करना आवश्यक है , ताकि संभावित कमजोरियों की पहचान कर उन्हें दूर किया जा सके। बैंकों को उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने चाहिये जो स्पष्ट रूप से गतिविधियों को कैप्चर कर सकें , साथ ही बेहतर ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमतायें होनी चाहिये , जिससे निगरानी और जांच में सहायता मिले। एसपी रजनेश सिंह ने बैंक अधिकारियों को साइबर अपराधों की तुरंत रिपोर्टिंग के लिये हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। बैठक के दौरान बैंक अधिकारियों , आबकारी विभाग और सीएसएम प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को सम्मानपूर्वक सुना गया। एसपी सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी इनपुट्स का मूल्यांकन करके सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को शहर में कानून और व्यवस्था के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये , जिससे सभी निवासियों के लिये एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण की प्रतिबद्धता को मजबूत किया जा सके। इस बैठक में अतिरिक्त एसपी राजेंद्र जायसवाल , अतिरिक्त एसपी अनुज कुमार , कोतवाली सीएसपी अक्षय सबद्रा और सहायक एसपी सुमितकुमार धोत्रे भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad