Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 21, 2025

बुजुर्ग भाई - बहन की हत्या के तीन आरोपी जेल दाखिल

 बुजुर्ग भाई - बहन की हत्या के तीन आरोपी जेल दाखिल 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


रायगढ़ -  पुरानी हटरी पर हुये बुजुर्ग महिला और उसके बड़े भाई की हत्या के साक्ष्य छिपाने वाली एक युवती सहित तीन आरोपियों को एसपी द्वारा गठित विशेष टीम के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                                                 इस अंधेकत्ल का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विगत बारह - तेरह जनवरी के दरम्यानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हटरी निवासी सीताराम जयसवाल (उम्र 78 वर्ष) और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (उम्र 68 वर्ष) का शव उनके घर में मिला था। मृतक सीताराम के ममेरे भाई अशोक जायसवाल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।‌ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम ने घटनास्थल एवं शहर के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये घटना कारित करने वाले दो आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना की स्पष्ट पहचान की। आरोपियों की धरपकड़ में तेज हुई पुलिस की गतिविधि को देखते हुये 18 जनवरी को आरोपी किशन शर्मा अपनी मंगेतर दिव्या सारथी और आरोपी अतुल डनसेना के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सीमावर्ती जिलो और आरपीएफ को आरोपियों के फोटोग्राफ्स साझा किया गया , जिससे झांसी आरपीएफ द्वारा आरोपियों को गोंडवाना एक्सप्रेस से पकड़ा गया। रायगढ़ पुलिस टीम ने उन्हें बयान के लिये रायगढ़ लाकर सघन पूछताछ की , जिसमें तीनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी किशन शर्मा को आशंका थी कि अशोक जायसवाल एक बड़ी रकम उसके ममेरे भाई सीताराम के घर हटरी पर छिपा कर रखा है। तब किशन ने परिवार के शगुन डेयरी में काम करने वाले अतुल डनसेना को हत्या कारित कर रूपये चोरी करने का प्लान बताया। घटना के तीन दिन पहले प्रेमिका दिव्या सारथी के किराया मकान हीरापुर में तीनों हत्या और चोरी की बनाये योजना के मुताबिक दोनों आरोपी ने मास्क / ग्लव्स खरीदे और एक लोहे का सब्बल को दिव्या के गृह ग्राम धनगांव (पुसौर) से लाकर दिव्या के किराया मकान पर रखे। योजना के मुताबिक दोनों आरोपी 12 जनवरी की रात हीरापुर किराये मकान से मोटरसाइकिल में सवार होकर पुरानी हटरी आये , मोटरसाइकिल को खड़ी कर मध्य रात्रि सीताराम के घर के पास पहुंचे , कोई हलचल नहीं होने पर अतुल डनसेना दीवाल फांदकर अंदर गया , दरवाजा खोला तब किशन दरवाजे से अंदर प्रवेश किया। अंदर तीन - चार लोग जिसमें अशोक जायसवाल, सीताराम उसकी दोनों बहने मौजूद थे , तब दोनों आरोपी स्टोर रूम में छुप गये। अशोक और गीता के खाना खाकर जाने के बाद आरोपियों ने अन्नपूर्णा जायसवाल पर लोहे के सब्बल और ईट से वार किया। अन्नपूर्णा की चीख सुनकर सीताराम बाहर निकला जिसे भी दोनों आरोपी सब्बल , ईट से मारपीट कर हत्या किये फिर दोनों घर में रुपये तलाश किये नहीं मिलने पर वापस बाहर आये और वापस दिव्या के घर पहुंचे और दिव्या को घटना बताये। इसके बाद शहर में पुलिस की हलचल देखकर 18 जनवरी को तीनों पुलिस पकड़ से बचने ट्रेन फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस तथा घटना समय पहने हुये कपड़ा , मास्क , ग्लव्स और 03 मोबाइल को जब्त किया गया है। प्रकरण में धारा 238 , 61(2) , 3(5) बीएनएस विस्तार कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने गठित टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


गिरफ्तार आरोपीगण - 


किशन शर्मा पिता स्वर्गीय राजेश शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी - श्रवण गली चांदमारी , थाना - कोतवाली , जिला -  रायगढ़ , अतुल डसेनना पिता कार्तिकेश्वर डनसेना उम्र 23 वर्ष इंदिरा नगर ,  थाना - कोतवाली और दिव्या सारथी पिता स्वर्गीय बाबूलाल सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी - धनगांव ,  थाना - पुसौर वर्तमान पता हीरापुर कोतरारोड़ , थाना - कोतवाली , जिला - रायगढ़ (छत्तीसगढ़)।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad