सुने मकान में ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 02 आरोपी थाना महासमुंद कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया समस्त सामान बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शेख ताहिर निवासी सरस्वती राईस मिल के पास ने थाना-महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31.01.2025 को प्रार्थी भागलपुर बिहार गया था दिनांक 03.02.2025 को प्रातः करीब 09.00 बजे महासमुंद अपने घर आया देखा तो दरवाजा का ताला टुटा हुआ था अंदर में रखे इंडक्शन स्टोव गैस सिलेंडर, होम थियेटर टुल्लू पंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 331 (4), 305 (A) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिसका पतासाजी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता अपना नाम (01) अजय डोंगरे पिता संतोष डोंगरे उम्र 21 वर्ष, (02) सुधांशु क्षत्री पिता सोहन क्षत्री उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं 23 सुभाषनगर महासमुंद थाना व जिला महासमुंद का निवासी होना बताए। जो संदिग्ध अवस्था में उपस्थित होना पाए जाने पर आरोपीगण से पूछताछ किया गया दोनो आरोपीगण ने चोरी करना स्वीकार किया l आरोपीगण के कब्जे से चोरी किया हुआ समस्त सामग्री इंडक्शन स्टोव गैस सिलेंडर, होम थियेटर टुल्लू पंप जप्त कर थाना महासमुंद में अपराध धारा 331 (4), 305 (A) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.